Akash Deep big sacrifice for Mohammed Siraj: एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में सभी 10 विकेट मोहम्मद सिराज और आकाशदीप की जोड़ी ने मिलकर निकाले। सिराज ने पंजा खोला और कुल 6 विकेट हासिल किए, वहीं आकाश के खाते में 4 विकेट आए। इन दोनों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर लगाम लगाई और भारत को 180 रन की बढ़त दिलाने में अहम रोल अदा किया। अब इन दोनों का बीसीसीआई ने एक खास वीडियो जारी किया है, जिसमें दोनों तेज गेंदबाजों ने एक-दूसरे की सराहना की, साथ ही सिराज ने आकाश की बड़ी कुर्बानी का भी जिक्र किया।
दरअसल, दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी के दो विकेट आकाशदीप के खाते में आए थे, वहीं मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला था। इसके बाद तीसरे दिन सिराज ने एक ही ओवर में जो रुट और बेन स्टोक्स को चलता किया। फिर उन्होंने इंग्लैंड के लोअर ऑर्डर पर धावा बोला और पांच विकेट पूरे किए। दूसरी तरफ आकाशदीप ने हैरी ब्रूक और क्रिस वोक्स को चलता कर दिया था। सिराज चाहते थे कि आकाशदीप भी फाइव विकेट हॉल हासिल करे और इसके लिए उन्होंने अपने साथी तेज गेंदबाज की मदद करने की भी पेशकश की लेकिन आकाश ने दिल जीतने वाली बात कही।
आकाशदीप की कुर्बानी का मोहम्मद सिराज ने किया खुलासा
बीसीसीआई के द्वारा जारी वीडियो में मोहम्मद सिराज ने बताया,
"मैंने आकाश दीप से पूछा कि क्या मुझे आउटसाइड लाइन पर गेंदबाजी करनी चाहिए ताकि वह भी फाइव विकेट हॉल ले सके, लेकिन आकाश दीप ने जवाब दिया 'नहीं, नहीं भैया, आप विकेट लो - अगर किस्मत है, तो मैं भी ले लूंगा'।"
आकाशदीप ने भी की सिराज की तारीफ
वीडियो में आकाशदीप ने भी मोहम्मद सिराज की प्रशंसा की और कहा कि उनके साथ नई गेंद साझा करके काफी आनंद आया, साथ ही कहा कि उन्हें फाइव विकेट हॉल मिस करने का मलाल नहीं है। उन्होंने कहा,
"पहली नई गेंद के साथ मैंने दो विकेट लिए लेकिन मियां (सिराज) ने बड़ा रोल निभाया। उन्होंने एक छोर से दबाव बनाए रखा, यह बहुत महत्वपूर्ण भूमिका थी (सिराज ने निभाई), हम नई गेंद के साथ साझेदारी में गेंदबाजी कर रहे थे। बहुत मजा आया। दूसरी नई गेंद के साथ वापसी करने का जो तरीका था, वह विशेष था। पांच विकेट आएंगे और आएंगे लेकिन मैं कभी भी इन बातों को दिमाग में नहीं लाता।"