Mohammed Siraj 5 Wickets Haul, ENG vs IND: बर्मिंघम के एजबेस्टन में हो रहे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम की दूसरी पारी शुरू हो गई है। भारत के पहली पारी के 587 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम 407 रन पर ढेर हो गई। इस तरह टीम इंडिया ने 180 रन की लीड हासिल की। इंग्लैंड की पहली पारी में भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने में कामयाब रहे। DSP सिराज के नाम से मशहूर इस गेंदबाज ने अंग्रजों का बैंड बजा दिया और 6 विकेट हासिल किए। इस प्रदर्शन की मदद से सिराज ने एक खास एलिट क्लब में एंट्री ले ली है।
बता दें कि सिराज ने अपने 19.3 ओवरों के स्पेल में 70 रन देकर 6 बल्लेबाजों का शिकार किया। उन्होंने जैक क्रॉली, जो रूट, बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्से, जोश टंग और शोएब बशीर को पवेलियन की राह दिखने में कामयाबी हासिल की। टेस्ट करियर में ये सिराज का चौथा 5 विकेट हॉल रहा।
मोहम्मद सिराज ने बनाया महारिकॉर्ड
इस जादुई स्पेल की मदद से सिराज ने एक खास लिस्ट में जगह बना ली है। दरअसल, वो चौथे ऐसे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने बर्मिंघम में टेस्ट फॉर्मेट में 5 विकेट हॉल लिया है। उनसे पहले ये कारनामा कपिल देव (1979), चेतन शर्मा (1986) और इशांत शर्मा (2018) कर चुके हैं।
गौरतलब है कि सिराज ने टेस्ट करियर के चारों फाइफर विदेशी सरजमीं पर लिए हैं। इंग्लैंड के पहले सिराज ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका में भी 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे हैं।
भारत को मिली 180 रन की बढ़त
इंग्लैंड को पहली पारी में 407 रन पर निपटाने के बाद टीम इंडिया ने 180 रन की महत्वपूर्ण लीड हासिल की है। इंग्लिश टीम की तरफ से सबसे अधिक रन जेमी स्मिथ के बल्ले से निकले, जिन्होंने नाबाद 184 रन बनाए। टेस्ट फॉर्मेट में ये इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज की तरफ से बनाया अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। उनके अलावा हैरी ब्रूक के बल्ले से भी शतकीय पारी निकली। उन्होंने 158 रन की पारी खेली, जिसमें 17 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।