Yashasvi Jaiswal and Akash deep brilliant Innings, Oval Test: लंदन के ओवल में इंग्लैंड और भारत के बीच हो रहे टेस्ट में आज तीसरे दिन का खेल जारी है। पहला सेशन पूरी तरह से भारतीय टीम के नाम रहा। इसकी वजह यशस्वी जायसवाल और आकाशदीप रहे। दोनों ने मिलकर इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया। इन दोनों पारियों की मदद से भारत ने लंच ब्रेक से पहले 3 विकेट खोकर 189 रन बनाए।आकाशदीप के बल्ले से निकला पहला अर्धशतकभारतीय टीम ने मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले आकाशदीप को नाइट वॉचमैन के रूप में मैदान पर भेजा था, लेकिन उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी। आकाशदीप ने जायसवाल के साथ मिलकर भारत को दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले 52 रनों की लीड लेने में मदद की थी।इसके बाद तीसरे दिन के पहले सेशन में उनका अलग ही रूप देखने को मिला। आकाशदीप ने किसी मंझे हुए बल्लेबाजी की तरह बैटिंग की और अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जमाने में कामयाबी हासिल की। उन्होंने 94 गेंदों पर 66 रन बनाए, जिसमें 12 चौके शामिल रहे।यशस्वी जायसवाल शतक पूरा करने के करीबवहीं, जायसवाल की बात करें तो उन्होंने मैच के तीसरे दिन भी अपनी उम्दा पारी जारी रखी हुई है और क्रीज पर जमे हुए हैं। उन्होंने लंच ब्रेक से पहले 106 गेंदों का सामना करने के बाद 85 रन बना लिए थे। वह अपनी इस पारी में 10 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं। जायसवाल को अब अपना शतक पूरा करने के लिए सिर्फ 15 रनों की दरकरार है। भारतीय फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि वो शतक बनाने के बाद एक बड़ी पारी खेलेंगे और मेन इन ब्लू को बड़ी लीड लेने में मदद करेंगे। शुभमन गिल उनका साथ निभाने के लिए क्रीज पर मौजूद हैं। लंच ब्रेक से पहले भारत का स्कोर 189/3