Akif Javed Replaced Haris Rauf : चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से पहले मेजबान पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ इस वक्त ट्राई नेशन सीरीज खेल रही है। हालांकि इस सीरीज से अब उनके दिग्गज तेज गेंदबाज हारिस रऊफ बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकिफ जावेद को पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया है। चैंपिंयस ट्रॉफी से पहले इतने प्रमुख गेंदबाज का चोटिल होना पाकिस्तान के लिए सही नहीं कहा जा सकता है।
हारिस रऊफ न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज के पहले मैच के दौरान इंजरी का शिकार हो गए थे। हारिस रऊफ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और इसी वजह से उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा था। पीसीबी ने सोमवार को एक मीडिया रिलीज के जरिए हारिस रऊफ की इंजरी को लेकर अपडेट दिया था। इसमें कहा गया था कि रऊफ को न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को हुए मैच के दौरान मस्कुलर स्प्रेन की शिकायत हुई थी। हालांकि पीसीबी ने इतना जरूर कहा था कि हारिस रऊफ चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट हो जाएंगे।
हारिस रऊफ के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान
हालांकि रऊफ ट्राई नेशन सीरीज से जरूर बाहर हो गए हैं और इसी वजह से उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया गया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकिफ जावेद को अब पाकिस्तान के स्क्वाड में शामिल किया गया है। आकिफ ने अपने करियर में 23 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इसके अलावा 30 लिस्ट ए और 68 टी20 मैच भी वो खेल चुके हैं। इस दौरान कुल मिलाकर उन्होंने 169 विकेट चटकाए हैं। जिसमें एक पांच विकेट हॉल भी है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम इस वक्त न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में हारिस रऊफ की इंजरी ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। अगर हारिस रऊफ चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट नहीं हो पाए तो फिर टीम की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं। ऐसे में तब आकिफ को चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में भी शामिल किया जा सकता है।