श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर अकिला धनंजय अपने गेंदबाजी टेस्ट में फेल हो गए हैं। एक स्वतंत्र जांच के बाद उनके गेंदबाजी एक्शन को गैरकानूनी पाया गया है। इस वजह से उनके ऊपर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाजी करने पर रोक लगा दी गई है। हालांकि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की अनुमति से वो घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकते हैं।अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सोमवार को इसका ऐलान किया।
गौरतलब है पिछले महीने 23 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद अकिला धनंजय का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया था। इसके बाद उन्हें तीसरे टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा था। उन्हें 14 दिन के अंदर ब्रिस्बेन में एक टेस्ट प्रक्रिया से गुजरना था और उस टेस्ट के रिजल्ट के मुताबिक वो अपने गेंदबाजी एक्शन पर खरे नहीं उतरे।
हालांकि अकिला धनंजय के लिए रास्ते अभी पूरी तरह से बंद नहीं हुए हैं। अपने गेंदबाजी एक्शन पर काम करने के बाद वो फिर से टेस्ट दे सकते हैं और अगर 15 डिग्री नियम के मानकों पर वो खरे उतरे तो फिर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकते हैं।
श्रीलंका का प्रदर्शन हाल के दिनों में अच्छा नहीं रहा है और अब एक बेहतरीन स्पिनर के गेंदबाजी पर रोक लगने से निश्चित तौर पर उन्हें तगड़ा झटका लगा है। टीम को अभी न्यूजीलैंड का दौरा करना है, जहां उन्हें टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। घरेलू टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद उनके सामने न्यूजीलैंड के घर में उन्हीं को हराने की चुनौती है। न्यूजीलैंड की टीम हाल ही में पाकिस्तान को यूएई में टेस्ट सीरीज में हराकर आई है। उनके गेंदबाज और बल्लेबाज काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि श्रीलंका की आगे की राह आसान नहीं रहने वाली है।
क्रिकेट की अहम और बड़ी खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें