'खराब गेंद फेंकने के बाद वो शेप को दोष देते हैं'- एलिस्टेयर कुक ने Dukes Ball पर सवाल उठाने वालों को दिया करारा जवाब 

Dukes Ball, IND vs ENG, ENG vs IND, Alastair Cook
ड्यूक्स बॉल पर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा

Alastair Cook Statement on Dukes Ball: इंग्लैंड और भारत के बीच हो रही टेस्ट सीरीज में ड्यूक्स बॉल पर हो रही चर्चा रुकने का नाम नहीं ले रही। इसकी गुणवत्ता पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं और धीरे-धीरे विवाद बढ़ता चला जा रहा है। अब तक हुए तीन मैचों में भारत के साथ-साथ इंग्लैंड की टीम भी गेंद की शेप जल्दी बिगड़ने को लेकर शिकायत कर चुकी हैं। वहीं, इस मामले पर अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक ने भी अपनी राय रखी है, जो गेंद की शेप बदलने को लेकर दिए जा रहे तर्क से सहमत नहीं है।

Ad

गेंदबाज अपनी गलती नहीं मानते

BBC स्पोर्ट्स पर इस मामले को लेकर बात करते हुए कुक ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मुझे ये चीज देखकर हंसी आती है कि गेंदबाज हमेशा शिकायत करते रहते हैं। जब वो कोई खराब गेंद डालते हैं, तो खुद की गलती मानने के बजाय गेंद की शेप को दोष देने लगते हैं।'

हालांकि, कुछ समय बाद कुक ने बल्लेबाजों के सामने आने वाली परेशानी के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि बल्लेबाज हमेशा सख्त गेंद को हिट करना पसंद करते हैं। जब बल्लेबाज एक बढ़िया कवर ड्राइव खेलता है और गेंद कहीं ना जाए, तो इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता।

वहीं नासिर हुसैन ने मैच से पहले ही भारत की गेंद बदलने की जिद्द को अजीब बताया था। उन्होंने कहा था कि, 'मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि आप ऐसी गेंद को क्यों बदलना चाहेंगे जो इतनी स्विंग कर रही थी। मुझे यह सबसे अजीब फैसलों में से एक लगा।

Ad

गौरतलब हो कि लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारतीय टीम ने गेंद की शेप को लेकर कई बार अपनी नाराजगी जाहिर की थी। इसकी वजह से कप्तान शुभमन गिल को अंपायर से बहसबाजी भी करते हुए देखा गया गया था।

इंग्लैंड ने सीरीज में हासिल की हुई है लीड

बेन स्टोक्स एंड कंपनी इस सीरीज में हुए 3 में से दो टेस्ट जीत चुकी है। उसने 2-1 की लीड हासिल की हुई है। अब सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के लिए ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाना है। जिसे जीतकर टीम इंडिया सीरीज को बराबरी पर लाना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications