इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक एशेज (Ashes) टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 जून से होने वाली है। इस सीरीज की मेजबानी इंग्लैंड करेगा और ऐसे में वह इस मौके को अच्छी तरह से भुनाने की कोशिश में होंगे। इस सीरीज से पहले पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक (Alastair Cook) ने इंग्लैंड के बैटिंग अप्रोच पर बड़ी बात कही है।
कुक को पूरी उम्मीद है कि कि इंग्लैंड टीम एशेज सीरीज में भी अपने बैजबॉल एप्रोच को जारी रखेगी। ब्रेंडन मैकलम के मुख्य कोच और बेन स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद इंग्लैंड की टीम एक अलग ही दृष्टिकोण के साथ बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रही है, जिसे बैजबॉल एप्रोच का नाम दिया गया है।
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड, भारत, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान जैसी टीमों के खिलाफ टेस्ट मैचों में तेजतर्रार गति से बल्लेबाजी करने के दृष्टिकोण को जारी रखा। हालांकि, कुछ क्रिकेट विशेषज्ञों का यह मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी आक्रमण के सामने इंग्लैंड का यह दृष्टिकोण सफल नहीं हो पाएगा, लेकिन एलिस्टेयर कुक की राय उन सभी से अलग है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड अपना आक्रामक एप्रोच जारी रखेगा - एलिस्टेयर कुक
I News के साथ एक इंटरव्यू में कुक ने कहा कि जब कोई भी टीम इंग्लैंड में खेलने आती है तो वह यह जरूर कहती है कि यह मेजबान टीम उनके खिलाफ इस तरह की बल्लेबाजी नहीं करेगी, लेकिन फिर भी उन्होंने ऐसा करके दिखाया है। उनका यह भी मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वह इस अप्रोच को जारी रखेंगे। उन्होंने कहा,
इंग्लैंड में आने वाली हर टीम ने कहा, वे हमारे गेंदबाजों के खिलाफ ऐसा नहीं करेंगे, वे इन परिस्थितियों में ऐसा नहीं करेंगे' लेकिन उन्होंने ऐसा किया है। इसलिए, सिर्फ यह एशेज है और एक बहुत अच्छे गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ है इसका मतलब यह नहीं है कि वे ऐसा नहीं कर सकते। इसके खिलाफ कप्तानी करना बहुत मुश्किल काम है। लेकिन अचानक, आधे घंटे में, जॉनी बेयरस्टो के ताबड़तोड़ 40 मिनट जैसा हमने ट्रेंट ब्रिज में (न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली गर्मियों में) देखा था, मोमेंटम बदल जाता है।
देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस के तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने इंग्लैंड का एप्रोच कैसा रहता है। एशेज के दौरान इस चीज को लेकर सभी उत्साहित रहेंगे।