Alex Carey Breaks Big Record: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच गाले में खेला जा रहा है। जिसमें स्टीव स्मिथ की टीम काफी अच्छी स्थिति में नजर आ रही है। मैच के दूसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए लिए थे और 73 रन की लीड प्राप्त की। कंगारू टीम को इस स्थिति में पहुंचाने में स्मिथ और एलेक्स कैरी का सबसे महत्वपूर्ण योगदान रहा। एलेक्स कैरी 139 रन और स्टीव स्मिथ 120 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।
अपनी इस शतकीय पारी की मदद से एलेक्स कैरी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया, जो कि पिछले दो दशकों से लम्बे समय तक ऑस्ट्रेलिया का कोई दूसरा विकेटकीप अपने नाम नहीं कर पाया था। दरअसल, कैरी 2004 के बाद श्रीलंका में टेस्ट शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं। आखिरी बार ये कारनामा पूर्व खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने किया था।
केरी ने मिले मौके का उठाया फायदा
मैच में श्रीलंका की टीम पहले खेलते हुए 257 रन पर ढेर हो गई थी। इसके बाद, दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी करने उतरी। 91 के स्कोर तक कंगारू टीम के तीन प्रमुख बल्लेबाजी पवेलियन लौट चुके थे और मेहमान टीम मुश्किल में फंसी दिखी। फिर स्मिथ का साथ निभाने के लिए कैरी नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे।
ये पहला मौका था, जब एलेक्स कैरी इस पोजीशन पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने टीम द्वारा मिले इस मौके को अच्छे से भुनाया और पहली बार में ही शतक ठोका। टेस्ट फॉर्मेट में एलेक्स कैरी का ये ओवरऑल दूसरा शतक है। वहीं, ये पहला मौका है जब इस विकेटकीपर के बल्ले से विदेशी धरती पर शतक निकला है।
कैरी ने अपना शतक पूरा करने के लिए 111 गेंदों का सामना किया। उन्होंने जिस तरह से स्मिथ का साथ दिया, उसकी काफी तारीफ हो रही है। वह 156 गेंदों पर 139 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं, स्मिथ 120 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
मैच के तीसरे दिन भी इन दोनों बल्लेबाजों की कोशिश अपनी इस साझेदारी को इसी तरह से जारी रखने की होगी, ताकि ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल हो सके। अब ये देखने वाली बात होगी कि क्या श्रीलंका के गेंदबाज इनका विकेट जल्दी ले पाते हैं या नहीं।