टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलिया टीम में टिम डेविड (Tim David) को शामिल किए जाने के बाद उनको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने टिम डेविड की तुलना भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड से की है। एलेक्स कैरी ने कहा है कि टिम डेविड के अंदर भी पोलार्ड और पांड्या जैसी क्षमता है।
ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। इस टीम में आक्रामक बल्लेबाज टिम डेविड को जगह दी गई है। सिंगापुर के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके डेविड को ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किए जाने को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही थी। दुनियाभर की टी20 लीग्स में डेविड खेलते रहते हैं और उन्होंने दिखाया है कि टी20 के लिए उनके पास काफी ताकत है।
टिम डेविड के पास पोलार्ड और पांड्या जैसी हिटिंग क्षमता है - एलेक्स कैरी
एलेक्स कैरी ने SEN 1170 ब्रेकफास्ट कार्यक्रम में कहा 'टिम डेविड के खिलाफ मैंने बिग बैश लीग में खेला है। स्टंप के पीछे से मैंने उनकी पावर देखी है। वो मैदान के दोनों तरफ शॉट्स लगा सकते हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि वो पहली ही गेंद से छक्का लगा सकते हैं। ज्यादातर प्लेयर्स के पास ये क्षमता नहीं है। पिछले 12 से 24 महीने उनके लिए काफी शानदार रहे हैं। हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल जैसी क्षमता टिम डेविड के पास भी है।'
आपको बता दें कि 26 साल के डेविड ने सिंगापुर के लिए 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 46.50 की औसत के साथ 558 रन बनाए हैं जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। टी20 क्रिकेट में डेविड के पास 122 मैचों का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर में 32.19 की औसत के साथ 2640 रन बनाए हैं और वह 11 अर्धशतक लगा चुके हैं। डेविड का टी20 में स्ट्राइक-रेट 160 से ऊपर का है। इसके अलावा वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुके हैं।