Alex Hales Signs For KKR Franchise : इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने केकेआर फ्रेंचाइजी की दो टीमों के साथ करार किया है। इसी वजह से हेल्स ने इंग्लैंड की टी20 ब्लास्ट और द हंड्रेड टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया है। इसकी बजाय एलेक्स हेल्स मेजर लीग क्रिकेट और कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। यहां पर वो केकेआर फ्रेंचाइजी की टीमों का हिस्सा होंगे। एलेक्स हेल्स इससे पहले आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी खेल चुके हैं।
एलेक्स हेल्स ने 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि वो पूरी दुनिया की फ्रेंचाइज क्रिकेट में खेल रहे हैं। इस महीने ही उन्होंने बड़ा कारनामा किया था और टी20 इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। वो 2008 से ही नॉटिंघमशायर के लिए खेल रहे थे लेकिन हाल ही में दुबई शिफ्ट हो गए थे। अब नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद वो क्लब में दोबारा नहीं लौटेंगे।
एलेक्स हेल्स KKR फ्रेंचाइजी की दो टीमों के लिए खेलेंगे
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक एलेक्स हेल्स अब नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी का ऑफर साइन करेंगे। जिसके जरिए वो मेजर लीग क्रिकेट में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और कैरेबियन प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का हिस्सा होंगे और उनके लिए खेलेंगे। इन दोनों टूर्नामेंट के बीच अगर गैप होता है तो फिर वो लंका प्रीमियर लीग में भी खेल सकते हैं। इसके अलावा आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स में उनके न्यू यूरोपियन टी20 प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने की भी उम्मीद है।
नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी की अगर बात करें तो पूरी दुनिया में इनकी चार टीमें हैं। जिसमें मेजर लीग क्रिकेट में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स, सीपीएल में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स, टी10 लीग में अबुधाबी नाइट राइडर्स और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स हैं। कई सारे खिलाड़ी ऐसे हैं जो इनमें से दो या तीन टीमों का हिस्सा रहे हैं। सुनील नरेन और आंद्रे रसेल केकेआर की लगभग हर टीम का हिस्सा होते हैं।
आपको बता दें कि एलेक्स हेल्स काफी विस्फोटक बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड को 2022 का टी20 वर्ल्ड कप जिताने में उनका योगदान काफी अहम रहा था।