इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीस (Alex Lees) ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का सामना करने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो जडेजा के खिलाफ पहली ही गेंद पर आगे बढ़कर छक्का लगाना चाहते थे।
भारत के खिलाफ 378 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए एलेक्स लीस ने जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 65 गेंद पर 56 रन बनाए और इस दौरान 8 चौके जड़े। जैक क्रॉली के साथ मिलकर लीस ने पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़े। उनकी ही बेहतरीन बल्लेबाजी का नतीजा था कि इंग्लैंड ने भारतीय गेंदबाजों पर पूरी तरह से दबाव बना लिया।
मैं अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल पाया हूं - एलेक्स लीस
एलेक्स लीस ने रविंद्र जडेजा का स्वागत बाउंड्री के साथ किया और इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर भी चौका लगाया। स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान एलेक्स लीस ने बताया कि वो जडेजा के खिलाफ पहली ही गेंद पर छक्का लगाना चाहते थे। उन्होंने कहा,
इस टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों को लेफ्ट ऑर्म स्पिनर के खिलाफ अटैक करने की छूट है। अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो पहली ही गेंद पर छक्का लगाना चाहता था लेकिन चूक गया। इसमें कोई बड़ी साइंस नहीं है। मैंने बस वहां पर गेंद को मारने की कोशिश की जहां पर फील्डर नहीं थे। ब्रेंडन मैक्कलम और बेन स्टोक्स ने मुझे काफी सपोर्ट किया था और इसी वजह से आक्रामक गेम खेलने में मदद मिली। अभी भी मैं उतना बड़ा स्कोर नहीं बना पाया हूं। मैं एक बड़ा शतक लगाना चाहता हूं। ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर मेरा यही रोल है।
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में भारतीय टीम के ऊपर हार का खतरा मंडरा रहा है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 259 रन बना लिए हैं। जो रूट 76 और बेयरस्टो 72 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए अब केवल 119 रन चाहिए। पांचवें दिन का खेल बाकी है।