श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज से बांग्लादेश के युवा स्पिनर अलीस इस्लाम (Aliss Islam) बाहर हो गए हैं। उन्हें उंगली में चोट लगी है और इसी वजह से वो इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। अलीस इस्लाम ने हाल ही में संपन्न हुए बांग्लादेश प्रीमियर लीग में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और एक मिस्ट्री स्पिनर के तौर पर उभरकर सामने आए थे।
अलीस इस्लाम ने 2019 में बीपीएल के अपने पहले ही मैच में हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी थी। हालांकि इसके बाद उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बॉलिंग एक्शन और इंजरी की वजह से वो लगभग एक साल तक मैदान से बाहर रहे। उन्होंने इस सीजन के बीपीएल के जरिए वापसी की थी और 7.17 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट लिए थे। इसी वजह से उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम में भी शामिल किया गया था।
अलीस इस्लाम को बीपीएल के दौरान लगी थी चोट
वहीं अब इंजरी की वजह से अलीस इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें 19 फरवरी को सिलहट सिक्सर्स के खिलाफ मैच में डाइव लगाते हुए चोट लगी थी और इससे वो अभी तक उबर नहीं पाए हैं। विक्टोरियंस के कोच मोहम्मद सलाहुद्दीन ने क्रिकबज्ज से बातचीत के दौरान कहा,
अलीस इस्लाम की उंगली फ्रैक्चर हो गई है और उनका श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलना काफी मुश्किल है।
बांग्लादेश टीम के मेंबर्स श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए सिलहट पहुंच चुके हैं। क्रिकबज्ज के मुताबिक अलीस इस्लाम को दो हफ्ते ठीक होने में लगेंगे। सोर्स के हवाले से कहा गया,
अलीस को रिकवर होने के लिए कम से कम दो हफ्ते लगेंगे। इसी वजह से वो टीम के साथ सिलहट नहीं गए।
आपको बता दें कि श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 मुकाबला 4 मार्च को खेला जाएगा। इसके बाद 6 मार्च को दूसरा और 9 मार्च को तीसरा मैच होगा।