आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए हर टीम ने अपने हिसाब से बेहतर खिलाड़ियों की टीम में चुना है और उनके सहारे ट्रॉफी का लक्ष्य साधने की कोशिश की जाएगी। मुंबई इंडियंस की टीम अपना ख़िताब बचाने के इरादे से हर संभव प्रयास करेगी कि हर टीम को कड़ी टक्कर दी जाए। हालांकि आरसीबी और पंजाब किंग्स ने भी इस बार आईपीएल के लिए धाकड़ खिलाड़ी टीमों में शामिल किये हैं लेकिन मैदान पर उनका खेल कैसा रहेगा, यह भी देखने वाली बात होगी। आम तौर पर बड़ी रकम का खिलाड़ी के ऊपर दबाव होता है और उसका असर प्रदर्शन पर भी देखने को मिलता है।
क्रिस मॉरिस, काइल जेमिसन, ग्लेन मैक्सवेल आदि खिलाड़ी इस बार बड़ी रकम में बिके हैं, लिहाजा उनसे प्रदर्शन की उम्मीद भी की जाएगा। मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों में ज्यादा नए खिलाड़ी शामिल नहीं किये गए हैं। मुंबई ने ज्यादातर अपने पुराने खिलाड़ियों हर ही भरोसा जताया है। पिछली बार जिन खिलाड़ियों ने बेहतर खेला, उनको टीम में रखा गया। राजस्थान रॉयल्स ने भी कुछ बदलाव इस बार किये हैं। कप्तान से लेकर ओपनर और अन्य जगहों के लिए खिलाड़ी बदले गए हैं। बदलाव के फायदे या नुकसान तो टूर्नामेंट शुरु होने पर ही पता चलेगा। इस आर्टिकल में सभी टीमों के खिलाड़ियों के बारे में बताया गया है कि किस टीम में कौन सा खिलाड़ी है।
राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रू टाई, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, क्रिस्टोफर मॉरिस, शिवम दुबे, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान, लियाम लिविंगस्टोन, केसी करियप्पा, आकाश सिंह, कुलदीप यादव।
कोलकाता नाइटराइडर्स
इयोन मॉर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, अली खान, टिम साइफर्ट, हरभजन सिंह, करुण नायर, पवन नेगी, वेंकटेश अय्यर, वैभव अरोड़ा, शेल्डन जैक्सन, शाकिब अल हसन, बेन कटिंग।