इस साल टी20 विश्व कप खेला जाने वाला हैं और उससे पहले आईपीएल होने वाली हैं। आईपीएल किसी भी खिलाड़ी के लिए एक बहुत बड़ा मंच हैं। इस लीग में भारतीय खिलाड़ियों के साथ विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेते हैं। भारत के युवा खिलाड़ियों के लिए आईपीएल एक बहुत बड़ा मंच होता हैं।
हर टीम अपने पूरे स्क्वाड में अधिकतम 8 विदेशी खिलाड़ियों को रख सकती हैं तो वही प्लेइंग इलेवन में अधिकतम 4 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। इस साल आईपीएल ऑक्शन में कुल 29 विदेशी खिलाड़ी बिके थे जिसमे 13 ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी हैं। इस बार ज्यादातर टीमों ने ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर बोली लगाई हैं।
टी20 विश्व कप से पहले से पहले सभी खिलाड़ियों के पास आईपीएल में अपना अच्छा प्रदर्शन करने का सुनहरा मौका हैं। हम यहां 5 ऐसे विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिन पर इस आईपीएल में सबकी नजरें होने वाली हैं।
#5 पैट कमिंस, कोलकाता नाइटराइडर्स
आईपीएल ऑक्शन में पैट कमिंस को 15.50 करोड़ रुपए में खरीदा गया था। इसी के साथ यह आईपीएल इतिहास के सबसे महेंगे विदेशी खिलाड़ी भी बन गए हैं। इनके लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआती बोली लगाई थी लेकिन अंत मे कोलकाता नाइटराइडर्स ने कमिंस को 15.50 करोड़ रुपए में अपने टीम में शामिल कर लिया था।
पैट कमिंस आईपीएल 2019 में नहीं खेल थे। आईपीएल में कमिंस पहले कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रह चुके हैं। इन्होंने आईपीएल में खेले गए 16 मैचों में 17 विकेट लिए हैं। इनका करियर भले ही उतना सुनहरा न हो लेकिन यह बहुत अच्छे फॉर्म में हैं। इस समय पैट कमिंस आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज हैं। ऐसे में सबसे महेंगे विदेशी खिलाड़ी होने के कारण सबकी नजरें पैट कमिंस पर होने वाली हैं।