Hat-Tricks in T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक गेंदबाजों का बोलबला रहा है। अब तक हुए मुकाबलों में गेंदबाजों का पलड़ा बल्लेबाजों पर भारी रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ मुकाबले इतिहास रच दिया है। कमिंस बांग्लादेश के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 की पहली हैट्रिक अपने नाम की। उनकी हैट्रिक ने ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। ऐसे में आज हम आपको उन सभी 7 गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली है।
टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले 7 गेंदबाज
7. ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया), 2007
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे पहले हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज हैं। ब्रेट ली ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने मैच में 27 रन देकर 3 विकेट झटके थे।
6. कर्टिस कैंफर (आयरलैंड), 2021
आयरलैंड के गेंदबाज कर्टिस कैंफर ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में नीदरलैंड्स के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की थी। कर्टिस ने मुकाबले में न सिर्फ हैट्रिक बलिक उसके साथ-साथ लगातार चार गेंदों पर चार विकेट अपने नाम किए थे। कर्टिस टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में दूसरे हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज हैं।
5. वनिंदु हसरंगा (श्रीलंका), 2021
श्रीलंकाई टीम के मिस्ट्री स्पिनर वनिंदु हसरंगा की गेंदों को पढ़ना बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल होता है। हसरंगा ने इसका पूरा फायदा 2021 टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उठाया था। उन्होंने मैच में हैट्रिक लेते हुए कुल 3 विकेट अपने नाम किए थे।
4. कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका), 2021
दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा भी टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक ले चुके हैं। उन्होंने यह कामयाबी 2021 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ हासिल की थी। मुकाबले में रबाडा ने 48 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थे।
3. कार्तिक मयप्पन (यूएई), 2022
यूएई के भारतीय मूल के गेंदबाज कार्तिक मयप्पन ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में श्रीलंका के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की थी। कार्तिक ने श्रीलंकाई टीम के खिलाफ हैट्रिक लेते हुए 19 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे।
2. जोश लिटल (आयरलैंड), 2022
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोश लिटल ने कमाल की गेंदबाजी की थी। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ गेंद से कहर बरपाते हुए हैट्रिक विकेट झटका था। लिटल ने मैच में 22 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थे।
1. पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया), 2024
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने आज बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में हैट्रिक लेने वाले टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के सातवें गेंदबाज बने। वह ब्रेट ली के बाद टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले दूसरे कंगारू गेंदबाज हैं। दिलचस्प बात यह रही कि ब्रेट ली ने भी बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी और पैट कमिंस ने भी बांग्लादेश के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की है।