Champions Trophy 2017 से 2025 तक कितने अलग हैं सभी टीमों के कप्तान, देखें पूरी लिस्ट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025  (Photo Credit_Getty)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Photo Credit_Getty)

Captains from 2017 to 2025 Champions Trophy: आईसीसी टूर्नामेंट के सबसे प्रतिष्ठित इवेंट में से एक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच कुछ ही दिनों के बाद छाने वाला है। पाकिस्तान की मेजबानी में हाईब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और यूएई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है और इसके लिए लगभग सभी टीमों के स्क्वाड की तस्वीर साफ हो गई है।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी यानी मिनी वर्ल्ड कप के नाम से मशहूर इस टूर्नामेंट की करीब 8 साल बाद वापसी होने जा रही है। पिछली बार ये टूर्नामेंट इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में 2017 में खेला गया था। जिसके बाद अब इसका फिर से आयोजन होने करने जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पिछली बार की तुलना में सभी टीमों के कप्तान से लेकर स्क्वाड में काफी बदलाव आ गया है।

मिनी वर्ल्ड कप के आगाज से पहले आज हम इस खास आर्टिकल में चैंपियंस ट्रॉफी 2017 से इस बार के टूर्नामेंट में सभी टीमों के कप्तानों पर नजर डालेंगे कि इसमें कितना बदलाव आ गया है। पिछली बार इस टूर्नामेंट में टीमों के कप्तान कौन थे और इस बार सभी टीमों के कप्तान कौन हैं?

आईसीसी के बैनर तले खेले जाने वाले मिनी वर्ल्ड कप 2017 का टूर्नामेंट इंग्लैंड और वेस्ट क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेला गया था। उस दौरान भी 8 प्रमुख वनडे टीम ने हिस्सा लिया था। टीम इंडिया की कमान विराट कोहली के हाथ में थी, तो वहीं चैंपियन टीम पाकिस्तान की कप्तानी सरफराज अहमद कर रहे थे। इस बार भारत की कप्तानी का जिम्मा रोहित शर्मा के कंधों पर है। तो पाकिस्तान के कप्तान भी मोहम्मद रिजवान हैं।

2017 चैंपियंस ट्रॉफी में सभी टीमों के कप्तान

भारत- विराट कोहली

पाकिस्तान- सरफराज अहमद

ऑस्ट्रेलिया- स्टीव स्मिथ

न्यूजीलैंड- केन विलियमसन

इंग्लैंड- इयोन मोर्गन

दक्षिण अफ्रीका- एबी डिविलियर्स

श्रीलंका- एंजेलो मैथ्यूज

बांग्लादेश - मुशरफे मुर्तजा

2025 चैंपियंस ट्रॉफी में सभी टीमों के कप्तान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सभी टीमों के कप्तान पिछली बार की तुलना में पूरी तरह से अलग हैं। जहां एक टीम श्रीलंका पिछली बार मौजूद थी, लेकिन इस बार उनकी जगह अफगानिस्तान ने ले ली है। टीम के कप्तान सभी टीमों के अलग नजर आ रहे हैं।

भारत- रोहित शर्मा

पाकिस्तान- मोहम्मद रिजवान

ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस

न्यूजीलैंड- मिचेल सेंटनर

इंग्लैंड- जोस बटलर

दक्षिण अफ्रीका- टेम्बा बावुमा

अफगानिस्तान- हशमतुल्लाह शाहिदी

बांग्लादेश- नजमुल हसन शांतो

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications