वर्ल्ड कप जीत चुकी एशियाई टीमों की ऑल टाइम इलेवन 

भारतीय टीम से सबसे ज्यादा खिलाड़ी इसमें मौजूद हैं
भारतीय टीम से सबसे ज्यादा खिलाड़ी इसमें मौजूद हैं

#) मध्यक्रम

मोहिंदर अमरनाथ

मोहिंदर अमरनाथ
मोहिंदर अमरनाथ

मोहिंदर अमरनाथ 1983 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे और विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर रहे। अमरनाथ ने 8 मैचों में 237 रन बनाए, तो गेंद के साथ उन्होंने 8 विकेट चटकाए। वो सेमीफाइनल और फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे।

जावेद मियांदाद

जावेद मियांदाद
जावेद मियांदाद

पाकिस्तान के दिग्गज जावेद मियांदाद 1992 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे थे। उन्होंने टूर्नामेंट में 9 मैचों में 62 से ज्यादा की औसत और 5 अर्धशतकों की बदौलत 437 रन बनाए। इसके अलावा सेमीफाइनल और फाइनल में अपनी टीम के लिए उपयोगी पारियां खेली थी।

अरविंद डी सिल्वा

अरविंद डी सिल्वा
अरविंद डी सिल्वा

1996 वर्ल्ड कप में अरविंद डी सिल्वा का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। उन्होंने 6 मैचों में शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 448 रन बनाए और गेंद के साथ 4 विकेट भी लिए। इसके अलावा वो सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे। फाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंद के साथ 3 विकेट लिए थे और शानदार शतक भी जड़ा था।

Quick Links