ICC ने अंपायर एलीट पैनल में किया बदलाव, 2 नए चेहरों को दिया मौका; इन दिग्गजों की हुई विदाई 

अंपायर्स अल्लाहुद्दीन पालेकर और एलेक्स व्हार्फ (Photo Credit_Getty)
अंपायर्स अल्लाहुद्दीन पालेकर और एलेक्स व्हार्फ (Photo Credit: Getty)

2 New Umpires Join ICC Elite Panel: इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था आईसीसी ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला किया है। आईपीएल के रोमांच के बीच आईसीसी ने अंपायर पैनल को लेकर एक बड़ी घोषणा करते हुए आईसीसी एलीट पैनल की लिस्ट में 2 नए अंपायरों को शामिल किया है, जो क्रमशः दक्षिण और इंग्लैंड से ताल्लुक रखते हैं। ये दोनों अंपायर एलीट पैनल में माइकल गॉफ और जोएल विल्सन की जगह लेंगे।

Ad

आईसीसी एलीट पैनल अंपायर सूची में जुड़े 2 नए नाम

जी हां...आईसीसी ने 25 मार्च, मंगलवार को अंपायरों की एलीट पैनल लिस्ट में 2 नए चेहरों को अपने साथ जोड़ा है, जिसमें उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के अंपायर अल्लाहुद्दीन पालेकर और इंग्लैंड के अंपायर एलेक्स व्हार्फ को एलीट पैनल में जगह दे दी है। इन दोनों ही अंपायरों को इंटरनेशनल क्रिकेट में मेंस से लेकर विमेंस क्रिकेट तक में अच्छा अनुभव है और वो नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं।

अल्लाहुद्दीन और व्हार्फ को मिला एलीट पैनल में मौका

आईसीसी की एलीट पैनल अंपायर सूची में शामिल हुए अल्लाहुद्दीन और एलेक्स के अनुभव की बात करें तो इसमें प्रोटियाज दिग्गज अंपायर अल्लाहुद्दीन पालेकर ने ऑन फील्ड अंपायर के तौर पर 4 टेस्ट, 23 वनडे और 67 टी20 इंटरनेशनल मेंस मैचों में मौजूद रहे हैं। तो साथ ही उन्होंने 17 विमेंस इंटरनेशनल मैचों में भी अंपायरिंग की है। वहीं एलेक्स व्हार्फ की बात करें तो उन्होंने 7 टेस्ट, 33 वनडे और 45 टी20 इंटरनेशनल मैचों के साथ ही 16 साल से इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट की अंपायरिंग का अनुभव अपने साथ रखे हैं।

Ad

आईसीसी के एलीट पैनल अंपायर सूची में शामिल किए गए इन दोनों ही अंपायर्स को आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने शुभकामनाएं दी हैं। तो साथ ही माइकल गॉफ और जोएल विल्सन को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया है। जय शाह ने कहा,

"डेफिनेशन के अनुसार, एक एलीट ऑफिशियल होने के नाते जांच और दबाव होता है, लेकिन हमें विश्वास है कि अल्लाहुद्दीन और एलेक्स दोनों के पास इस टॉप लेवल पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करने का स्वभाव, अनुभव और कौशल है। ICC की ओर से, मैं उन्हें आगामी सत्र के साथ-साथ भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं देता हूं। हम जोएल और माइकल दोनों को कई वर्षों से विश्व खेल के लिए उनकी सेवाओं के लिए अपना हार्दिक धन्यवाद देना चाहते हैं।”
Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications