LSG की फ्रेंचाइजी में हुई नए गेंदबाजी कोच की एंट्री, करियर के दौरान चटकाए हैं 600 से ज्यादा विकेट 

Neeraj
Pune Warriors Practice Session - Source: Getty
एंजेलो मैथ्यूज और एलन डोनाल्ड

Durban Super Giants Appoints Allan Donald Bowling Coach: दक्षिण अफ्रीका की SA20 लीग के अब तक दो सीजन खेले जा चुके हैं, जिसे दर्शकों का खूब प्यार भी मिला। अब फैंस को इसके तीसरे सीजन का इंतजार है, जिसके कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी हो चुकी है। SA लीग का तीसरा सीजन अगले साल जनवरी से फरवरी के बीच खेला जाना है। सभी फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन से पहले अपने स्क्वाड में कुछ नए खिलाड़ियों को साइन किया है। इस बीच आईपीएल की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की फ्रेंचाइजी डरबन सुपर जायंट्स ने तीसरे सीजन के लिए अपने गेंदबाजी कोच को चुन लिया है। डरबन की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्‍ड को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है, जिसकी फ्रेंचाइजी ने आधिकारिक घोषणा भी कर दी है।

LSG की फ्रेंचाइजी ने अपने गेंदबाजी कोच के नाम की घोषणा की

57 वर्षीय एलन डोनाल्ड का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर 10 साल का रहा। वह टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले गेंदबाज भी थे। उन्होंने 1992 और 1996 वनडे वर्ल्ड कप में भी अपने प्रदर्शन से खूब वाहवाही लूटी थी। अपने करियर में खेले 236 मैचों में उन्होंने 602 विकेट हासिल किए।

डोनाल्ड कोचिंग स्टाफ में लांस क्लूजनर, जोंटी रोड्स और श्रीधरन श्रीराम जैसे दिग्गजों को ज्वाइन करेंगे। डोनाल्ड को कोचिंग का अच्छा-खासा अनुभव है। इससे पहले वो न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका के अलावा आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरू और पुणे वॉरियर्स की टीम में भी कोचिंग कर चुके हैं।

डोनाल्ड के आने से डरबन की टीम के गेंदबाजी आक्रमण को काफी मदद मिलेगी। उनकी कोशिश डरबन को SA20 का पहला टाइटल दिलाने की होगी। पिछले सीजन में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा था और वे फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे थे, लेकिन आखिरी पड़ाव पर सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने बाजी मार ली थी।

बता दें कि SA20 लीग के तीसरे सीजन के लिए ऑक्शन का आयोजन 1 अक्टूबर को होना है, जिसके लिए कुल 200 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसमें 115 दक्षिण अफ्रीकी और 85 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। फ्रेंचाइजी को सिर्फ 13 स्थान भरने हैं। ऑक्शन के लिए डरबन सुपर जायंट्स की पर्स मनी में 32 मिलियन हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now