ऑक्शन की लिस्ट हुई जारी, नसीम शाह भी होंगे शामिल; जानें किन बड़े खिलाड़ियों को मिली जगह

Photo Credit: Trinbago Knight Riders and Naseem Shah Instagram
Photo Credit: Trinbago Knight Riders and Naseem Shah Instagram

SA20 Season 3 Auction: दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली SA20 लीग के तीसरे सीजन का आयोजन अगले साल जनवरी-फरवरी के महीने में होगा। आगामी सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजी ने कुछ नए खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। इनमें इंटरनेशनल क्रिकेट के कुछ दिग्गज भी शामिल हैं। SA20 के तीसरे सीजन के लिए 1 अक्टूबर को ऑक्शन का आयोजन भी होना है और करीब 200 खिलाड़ियों को लिस्ट में शामिल किया गया है। छह फ्रेंचाइजी द्वारा सिर्फ 13 स्थान भरे जाने हैं। तेज गेंदबाज शमर जोसेफ, नसीम शाह, जोश लिटिल और जोश हल उन विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें आगामी SA20 ऑक्शन में खरीदा जा सकेगा।

SA20 के तीसरे सीजन के ऑक्शन के लिए इन विदेशी खिलाड़ियों को किया गया शॉर्टलिस्ट

इनके अलावा न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल, कुसल मेंडिस, कैस अहमद भी उन विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और SA20 लीग के मौजूदा कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने कहा, 'इंटरनेशनल टी20 सर्किट के कुछ सबसे बड़े खिलाड़ी पहले ही तीसरे सत्र के लिए साइन अप कर चुके हैं और मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि टीमें ऑक्शन के लिए शामिल शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों में से चुनिंदा प्लेयर्स को खरीदकर किस तरह से अपना स्क्वाड पूरा करती हैं।'

बता दें कि सभी टीमों में 19 खिलाड़ी होने चाहिए, जिनमें कम से कम दस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी, अधिकतम सात अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, एक रूकी और एक वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। सुपर किंग्स को छोड़कर सभी फ्रेंचाइजी ने अपने वाइल्ड कार्ड पिक्स की घोषणा कर दी है। खास बात यह है कि पार्ल रॉयल्स ने पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को अपना वाइल्ड कार्ड चुना है। इस साल जून में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले कार्तिक SA20 में खेलने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे। सुपर किंग्स के पास अपने वाइल्ड कार्ड पिक की घोषणा करने का 30 दिसंबर तक का समय है।

ऑक्शन के लिए सभी फ्रेंचाइजी की पर्स मनी

SA के तीसरे ऑक्शन के लिए सबसे ज्यादा पर्स मनी पार्ल रॉयल्स के पास है। उसके पर्स मनी में 11.950 मिलियन रैंड हैं। एमआई केप टाउन के पास 8.275 मिलियन रैंड है, उसके बाद प्रिटोरिया कैपिटल्स के पास 4.575 मिलियन रैंड है। जोबर्ग सुपर किंग्स के पास 3.925 मिलियन रैंड हैं, जबकि लगातार दो बार चैंपियन रही सनराइजर्स ईस्टर्न केप के पास 2.845 मिलियन रैंड हैं। डरबन सुपर जायंट्स के पास 2.35 मिलियन रैंड बचे हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications