RCB से रिलीज हुए खिलाड़ी को कप्तान पर आया गुस्सा, ओवर किया खत्म और फिर मैदान से गए बाहर; देखें वीडियो

अल्जारी जोसेफ कप्तान से फील्ड प्लेसमेंट को लेकर हुए नाराज (Photo Credit_@FanCode)
अल्जारी जोसेफ कप्तान से फील्ड प्लेसमेंट को लेकर हुए नाराज (Photo Credit: X/@FanCode)

Alzarri Joseph left field due to anger during WI vs ENG 3rd ODI: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेली गई वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला। मैदान में मेजबान वेस्टइंडीज के एक गेंदबाज को कप्तान पर फील्ड प्लेसमेंट को लेकर ऐसा गुस्सा आया कि इस गेंदबाज ने चिढ़कर मैदान तक छोड़ दिया। जिसके बाद ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है।

जी हां... ये गेंदबाज और कोई नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के स्पीड स्टार अल्जारी जोसेफ थे, जो अपने मन माफिक फील्डिंग नहीं मिलने से इतने नाराज हुए कि अपना ओवर खत्म कर गुस्से से मैदान छोड़कर बाहर चले गए। इसके बाद जोसेफ एक ओवर खत्म होने के बाद वापस मैदान में लौट आए। यह घटना इंग्लैंड की पारी के चौथे ओवर के दौरान की है। चलिए आपको बताते हैं पूरा माजरा क्या है।

अल्जारी जोसेफ को आया गुस्सा

दरअसल, अल्जारी जोसेफ इंग्लैंड की पारी के दौरान चौथा ओवर डाल रहे थे। उन्होंने इस ओवर में कप्तान शाई होप से कुछ फील्ड प्लेसमेंट की डिमांड की, लेकिन कप्तान ने उनकी बात नहीं मानी। अल्जारी को इस बात पर काफी गुस्सा आया और वो लगातार इस पर बात करते रहे। फिर वो अपना ओवर डालने चले गए।

चौथे ओवर की चौथी गेंद पर अल्जारी की खतरनाक गेंद जॉर्डन कॉक्स समझ ही नहीं सके और आउट हो गए। इस ओवर को खत्म करते ही अल्जारी जोसेफ गुस्से से मैदान छोड़कर चले गए लेकिन फिर पांचवें ओवर के बाद मैदान में लौट आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को तीसरे मैच में 8 विकेट से हराकर जीती सीरीज

इस मैच में इंग्लैंड को हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज को वेस्टइंडीज ने अपने नाम कर लिया है। सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में वेस्टइंडीज ने कमाल का प्रदर्शन किया। जहां इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उन्होंने 50 ओवर में 8 विकेट पर 263 रन का स्कोर बनाया। जिसके बाद वेस्टइंडीज ने जबरदस्त बल्लेबाजी के दम पर इस स्कोर को 43 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। विंडीज के लिए ब्रैंडन किंग ने शानदार 102 रन और युवा बल्लेबाज कीसी कार्टी ने नाबाद 128 रन की पारी खेली।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications