India vs Pakistan Final : युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की कप्तानी वाली इंडिया चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। बर्मिंघम में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंडियन टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया। भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में दो खिलाड़ियों का योगदान काफी अहम रहा। बल्लेबाजी में अंबाती रायडू और यूसुफ पठान ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया और इसी वजह से भारतीय टीम यह मुकाबला जीतने में कामयाब रही।
पाकिस्तान ने टीम इंडिया के सामने 157 रन का टार्गेट रखा था। हालांकि जब भारतीय टीम बैटिंग करने उतरी तो रॉबिन उथप्पा और सुरेश रैना सस्ते में आउट हो गए लेकिन अंबाती रायडू एक छोर पर टिके रहे। उन्होंने 30 गेंद पर ही 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 50 रन की जबरदस्त पारी खेली। इसी वजह से टीम इंडिया ने मुकाबले में वापसी की।
यूसुफ पठान ने निचले क्रम में खेली उपयोगी पारी
अंबाती रायडू जब आउट हुए तो ऐसा लगा कि पाकिस्तान दोबारा मैच में वापसी ना कर लेकिन यूसुफ पठान ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। यूसुफ पठान ने आखिर के ओवर्स में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम को चैंपियन बनाया। उन्होंने सिर्फ 16 गेंद पर ही 1 चौका और 3 छक्के की मदद से 30 रन की विस्फोटक पारी खेली। अगर यूसुफ पठान ये धुआंधार पारी ना खेलते तो फिर मुकाबला फंस भी सकता था लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से मैच को एकतरफा कर दिया। इस तरह भारतीय टीम की जीत में यूसुफ पठान और अंबाती रायडू दोनों ही बल्लेबाजों का काफी अहम योगदान रहा।
आपको बता दें कि फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान चैंपियंस ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। जवाब में इंडिया चैंपियंस ने 19.1 ओवर में ही 5 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। अंबाती रायडू को उनकी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले भारतीय टीम को लीग स्टेज में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन फाइनल मैच में भारतीय टीम ने कोई गलती नहीं की। भारत ने पाकिस्तान को हराकर पुराना हिसाब चुकता कर लिया।