Suresh Raina Statement on India Champions Winning WCL Final : भारतीय टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया और ट्रॉफी अपने नाम कर ली। टीम को मिली इस जीत के बाद दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना काफी खुश नजर आए। उन्होंने इस बेहतरीन जीत के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2013 को याद किया। सुरेश रैना ने कहा कि जब वो भारतीय टीम का हिस्सा थे, तब यहीं पर 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल जीता था और अब पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स का फाइनल भी अपने नाम कर लिया है।
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच एजबेस्टन में खेला गया। ये वही ग्राउंड है, जहां पर इंडिया और इंग्लैंड के बीच 2013 का चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल खेला गया था। उस मैच में भारतीय टीम ने रोमांचक तरीके से इंग्लैंड को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। सुरेश रैना भी उस वक्त टीम इंडिया का हिस्सा थे।
सुरेश रैना ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल को किया याद
अब एक बार फिर उसी मैदान में 11 साल बाद सुरेश रैना ने एक और फाइनल जीता है। इसी वजह से पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद सुरेश रैना ने 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी को याद किया। उन्होंने मैच के बाद कहा,
हमने यहां पर 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल जीता था। अब पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स का फाइनल जीत लिया है। भगवान हमारे ऊपर काफी मेहरबान हैं।
भारतीय टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स का टाइटल अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान चैंपियंस ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। जवाब में इंडिया चैंपियंस ने 19.1 ओवर में ही 5 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। अंबाती रायडू को उनकी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अंबाती रायडू ने 30 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 50 रन बनाए। जबकि निचले क्रम में यूसुफ पठान ने 16 गेंद पर 1 चौका और 3 छक्के की मदद से 30 रन बनाकर टीम को आसानी से जीत दिला दी।