Ambati Rayudu drops Varun Chakaravarthy IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (4 मार्च) दुबई में खेला जाना है। इस मैच के लिए फैंस का उत्साह चरम पर है, वहीं टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर भी सभी की नजर बनी हुई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पिछले मैच में वरुण चक्रवर्ती को पहली बार टूर्नामेंट में मौका मिला था और उन्होंने 5 विकेट हॉल लेकर तबाही मचा दी और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसी वजह से तमाम पूर्व क्रिकेटर और फैंस भी चाहते हैं कि वरुण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी खेले लेकिन एक पूर्व खिलाड़ी ने उन्हें अपनी प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिया है।
जी हां, पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के लिए वरुण चक्रवर्ती को अपनी मनपसंद 11 में जगह नहीं दी है। उनका मानना है कि हर्षित राणा की वापसी होगी और वह वरुण को रिप्लेस कर सकते हैं। रायुडू ने इसके पीछे बड़ी वजह का भी जिक्र किया।
हर्षित राणा करेंगे वरुण चक्रवर्ती को रिप्लेस!
स्टार स्पोर्ट्स पर टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर चर्चा के दौरान, अंबाती रायुडू ने कहा:
"मुझे लगता है कि शायद एक बदलाव हो सकता है। हो सकता है कि हार्शित राणा को मौका मिले क्योंकि पिच को रोल किया जा सकता है, और यह कठिन हो सकता है। और अगर आप पहले गेंदबाजी करते हैं, तो आपको एक अतिरिक्त सीमर की जरूरत होती है क्योंकि हमने देखा है कि गेंद थोड़ी बहुत मूव कर रही है।"
बता दें कि हर्षित राणा को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले दो मैच में खिलाया गया था और उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी भी की थी। हालांकि, आखिरी मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने वरुण चक्रवर्ती पर दांव लगाया और यह पूरी तरह सही साबित हुआ। अब देखने वाली बात होगी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 किस तरह की होती है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के लिए अंबाती रायुडू द्वारा चुनी गई टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव।