"अधिक खिलाड़ियों का..."- IPL 2025 के लिए रिटेंशन को लेकर CSK के पूर्व स्टार का बड़ा बयान

ambati rayudu and raina comments on retention rules ahead of ipl 2025 mega auctions
अंबाती रायुडू ने ज्यादा खिलाड़ियों के रिटेन किए जाने की वकालत की (Photo Credit: X/@imDhoni_fc)

Ambati Rayudu on retention rules for IPL 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलकर अपने करियर का अंत करने वाले अंबाती रायुडू ने हालिया तौर पर आईपीएल रिटेंशन सम्बन्धी नियमों को लेकर अपनी राय दी। बता दें कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कुछ महीनों का ही समय शेष है और बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की संख्या जाहिर नहीं की है। ऐसे में सभी के लिए दुविधा की स्थिति बनी हुई है।

अंबाती रायुडू लंबे समय तक आईपीएल का हिस्सा रहे हैं और इस दौरान वह मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी सफल टीमों के लिए अपना योगदान दे चुके हैं। अंबाती रायडू लगातार आईपीएल खेलते हुए फ्रेंचाइजी के मूल खिलाड़ियों का हिस्सा रहे हैं। अब उन्होंने रिटेंशन के नियमों को लेकर अपनी बात कही है। बता दें कि पूर्व में बीसीसीआई द्वारा अगस्त माह के अंत तक आईपीएल 2025 के मद्देनजर रिटेंशन नियमों को स्पष्ट किया जाना था, लेकिन इसमें लगातार देरी देखा जा रही है। ऐसे में फ्रेंचाइजी मालिक भी अपने आगे के निर्णयों को लेकर इंतजार में लगे हुए हैं।

फ्रेंचाइजी को मिले सभी महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति

अंबाती रायुडू ने फ्रेंचाइजी द्वारा खिलाड़ियों पर किए गए निवेश का पक्ष लिया है, जिसके चलते रिटेंशन नियमों को लेकर रायुडू ने अपनी राय दी और कहा,

"व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि आईपीएल में अधिकतम खिलाड़ियों का रिटेंशन होना चाहिए, क्योंकि कोई भी फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों पर सीजन-दर-सीजन भारी निवेश करती है। ऐसे में किसी भी टीम के मूल खिलाड़ी ही उसे आईपीएल में विशिष्ट पहचान देते हैं। इसलिए मेरा मानना है कि जितना अधिक समय तक फ्रेंचाइजी के मूल खिलाड़ी उससे जुड़े रहेंगे, उतने अधिक समय तक टीम का कल्चर बरकरार रहेगा। इसके चलते रिटेंशन बहुत जरूरी है और टीमों को सभी महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति देनी चाहिए।"

इस दौरान अंबाती रायुडू के साथ मौजूद सुरेश रैना ने भी उनका समर्थन किया कर कहा,

"मैं रायुडू से 100 फीसदी सहमत हूं। आईपीएल मेगा ऑक्शन हर तीन साल में आयोजित होना चाहिए। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल वही निर्णय लेगी, जो खेल के हित में सबसे बेहतर होगा।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications