Amelia Kerr ruled out of odi series against India Women: यूएई में खेले गए महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली ऑलराउंडर एमेलिया केर भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के बीच से ही बाहर हो गई हैं। अमेलिया को सीरीज के पहले मैच में मौका मिला था, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन वह चोटिल भी हो गई थीं, जिसके कारण अब उन्हें आखिरी दो मैचों से चूकना पड़ेगा। अमेलिया को बाईं क्वाड्रिसेप मांसपेशी में चोट की समस्या हुई है और उन्हें फिट होने में लगभग तीन सप्ताह का समय लगेगा। न्यूजीलैंड ने किसी भी रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है।
अहमदाबाद में खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को कोई मौका नहीं दिया और 59 रन से जीत हासिल करते हुए 1-0 की बढ़त बना ली। न्यूजीलैंड की हार के बावजूद अमेलिया केर का प्रदर्शन सराहनीय रहा। उन्होंने गेंदबाजी के दौरान 42 रन देकर चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसके बाद बल्ले से 23 गेंद पर 25 रन की नाबाद पारी खेली। अमेलिया न्यूजीलैंड की एक जबरदस्त मैच विनर ऑलराउंडर हैं, ऐसे में उनका बाहर होना निश्चित रूप से टीम के लिए एक बड़ा झटका है।
WBBL खेलने पर भी संशय बरकरार
अमेलिया केर की चोट ने उनके डब्ल्यूबीबीएल के आगामी सीजन में हिस्सा लेने पर भी संदेह पैदा कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी20 लीग के महिला संस्करण की शुरुआत रविवार से हो रही है और अमेलिया टूर्नामेंट में सिडनी सिक्सर्स का हिस्सा हैं। अमेलिया प्लैटिनम-श्रेणी की पसंद के रूप में सिक्सर्स के लिए प्री-साइनिंग के तहत जुड़ने वाली एक बड़ा नाम थीं और अगर वह तीन सप्ताह में ठीक भी हो जाती हैं तो भी वह सिक्सर्स के शुरूआती 10 मैचों में से आठ से बाहर हो सकती हैं। ऐसे में उनकी फिटनेस पर सिडनी सिक्सर्स की भी नजर होगी।
अमेलिया की अनुपस्थिति से न्यूजीलैंड की महिला वनडे चैंपियनशिप तालिका में ऊपर चढ़ने की उम्मीदों को झटका लग सकता है, जहां टॉप छह में रहने से 2025 में वनडे वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट क्वालिफिकेशन मिल जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम छठे स्थान पर है। भारत दौरे के बाद, उसकी अगली चुनौती ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा। ऐसे में कीवी टीम के लिए मामला आसान नहीं रहने वाला है।