Team India Participation in Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल पाकिस्तान में होगा, जिसकी तैयारियां भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड काफी समय पहले से कर रहा है। हालांकि, टीम इंडिया टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं, इसे लेकर कुछ भी कहा नहीं जा सकता। बीसीसीआई तभी टीम को पाकिस्तान भेजेगी, जब भारत सरकार इसकी इजाजत देगी। इस बीच भारतीय सेंट्रल मिनिस्टर अमित शाह ने इस बात का हिंट दिया है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी।
अमित शाह के बयान से पाकिस्तान को लगा झटका
दरअसल, बीते शुक्रवार को अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में होने वाले चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में कहा कि बात और बम एक साथ नहीं चल सकते। जब तक आतंकवाद पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता, हम पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की बातचीत करने के पक्ष में नहीं हैं। केंद्रीय मंत्री के इस बयान से साफ पता चल रहा है कि भारत सरकार चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए भारतीय खिलाड़ियों को किसी भी हाल में वहां नहीं भेजेगी।
अमित शाह के इस बयान के बाद पाकिस्तानी फैंस के साथ-साथ पीसीबी को भी झटका लगा है। वहां के पूर्व क्रिकेटर भी चाहते हैं कि टीम इंडिया टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान आए। उनका कहना है कि पाकिस्तानी लोग विराट कोहली और रोहित शर्मा को हमारी सरजमीं पर खेलते देखना चाहते हैं।
हाइब्रिड मॉडल पर खेली जा सकती है चैंपियंस ट्रॉफी!
बीसीसीआई ने पहले ही आईसीसी के सामने चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाने का प्रस्ताव रखा है। बोर्ड चाहता है कि टीम इंडिया के मुकाबले श्रीलंका या फिर दुबई में आयोजित हों। हालांकि, आईसीसी की ओर से इस मामले पर कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। एशिया कप 2023 की मेजबानी भी पाकिस्तान को मिली थी, लेकिन तब भी बीसीसीआई ने टीम को वहां भेजने से मना कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान को टूर्नामेंट की मेजबानी श्रीलंका के साथ साझा करनी पड़ी थी। टीम इंडिया ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे।