Andre Russell and Rinku Singh batting: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का नया सीजन शुरू होने में अब एक सप्ताह से भी कम का समय बचा है और सभी टीमें अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे रही हैं। कैंप में अभ्यास के बाद अब टीमें अभ्यास मैच खेलना भी शुरू कर चुकी हैं। इंट्रा स्क्वाड मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने कल हिस्सा लिया था जिसमें आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली। आठवें ओवर में ही बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए रिंकू ने 33 गेंदों में नाबाद 77 रनों की धुआंधार पारी खेली तो वहीं रसेल ने केवल 23 गेंदों में ही नाबाद 59 रन बना दिए।
इंट्रा स्क्वाड मैच में टीम गोल्ड और टीम पर्पल के बीच मैच खेला गया जिसमें टीम गोल्ड के लिए वेंकटेश अय्यर ने तूफानी अर्धशतक लगाया। लवनीथ सिसोडिया ने भी लगभग 200 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए, लेकिन अर्धशतक से चार रन दूर रह गए। गोल्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रन बनाए थे। स्कोर का पीछा करते हुए पर्पल को क्विंटन डिकॉक ने शानदार शुरुआत दिलाई और केवल 22 गेंदों में 52 रन बना दिए। इस शानदार शुरुआत को रिंकू और रसेल ने आगे बढ़ाया और अपनी टीम को इस बड़े लक्ष्य को भी आसानी से हासिल करा दिया। टीम पर्पल ने 216 के लक्ष्य को केवल 15.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। गेंदबाजी में भी रसेल ने विकेट चटकाया था।
रसेल कई सीजन से KKR के लिए फिनिशर के रूप में सबसे अहम खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन इस सीजन रिंकू भी वही भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। आगामी सीजन में KKR के फैंस को अंतिम के ओवरों में रिंकू और रसेल को साथ में बल्लेबाजी करते हुए देखने का मौका मिलेगा। सीजन शुरू होने से पहले इस इंट्रा स्क्वाड मैच में दोनों ने साथ में बल्लेबाजी की और दिखाया कि अगर साथ में ये अंतिम ओवरों में टिक गए तो विपक्षी टीम के गेंदबाजों की शामत आनी तय है। KKR को इन दोनों बल्लेबाजों से आगामी सीजन में बहुत ज्यादा उम्मीदें होंगी क्योंकि यह अपने दम पर किसी भी मैच का परिणाम बदल सकते हैं।