'यह कोई मायने नहीं रखता...,'KKR के स्टार बैटर ने IPL 2025 में अपनी प्राइस मनी को लेकर दिया बड़ा बयान

2024 IPL Final - Kolkata Knight Riders v Sunrisers Hyderabad - Source: Getty
- KKR के स्टार बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर Source: Getty

Venkatesh Iyer Statement on IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। 22 मार्च से शुरू होने वाले 18वें सीजन में 10 टीमें खिताबी जीत के लिए आपस में भिडे़ंगी। वहीं साल 2024 में चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा रहे वेंकटेश अय्यर मेगा ऑक्शन में अपनी प्राइस मनी को लेकर बिल्कुल भी हैरान नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्राइस मनी का उनके ऊपर कोई दबाव नहीं है।

Ad

गौरतलब है कि मेगा ऑक्शन से पहले डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर ने वेंकटेश को रिलीज कर दिया था। फिर ऑक्शन में अपने इस खिलाड़ी को वापस टीम में लाने के लिए पूरी ताकत लगाते हुए 23.75 करोड़ की भारी रकम देकर स्टार खिलाड़ी को वापस टीम में शामिल कर लिया। पिछले सीजन में केकेआर के लिए अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया और सीजन में एक शतक भी अपने नाम किया था।

केकेआर ने भारी-भरकम रकम में वेंकटेश अय्यर को खरीदा था

सीजन के आगाज से पहले अय्यर ने कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं। अय्यर ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपको किस कीमत में खरीदा गया है। अगर आप एक जीतने वाली टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा है तो आपसे एक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है। आईपीएल में सिर्फ यह मायने रखता है कि आप कितने रन बनाते हैं और कितने विकेट लेते हैं।

Ad

अय्यर ने आईपीएल के 4 सीजन में 31.57 की औसत से कुल 1326 रन के साथ 3 विकेट भी अपने नाम किए हैं। उन्होंने कहा कि मैदान पर आप खुद को कैसे पेश करते हैं यह काफी अहमित रखता है। उन्होंने कहा कि अगर आफ दी गई जिम्मेदारी को निभाने में सफल है या नहीं ? साथ ही अय्यर ने कहा कि हर मैच में दबाव हमेशा रहता है अगर यह कीमत को लेकर नहीं होगा तो कुछ और होगा।

कोलकाता में होगा IPL 2025 का पहला मुकाबला

डिफेंडिंग चैंपियन होने के नाते लीग का आगाज KKR और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गार्डनस में मुकाबले से होगा। सीजन का फाइनल मैच भी कोलकाता में ही खेला जाएगा। 10 टीमों के बीच 13 वेन्यू पर कुल 74 मैच खेले जाएंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications