Similarities in Champions Trophy 2013 and 2025 Win: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से पटखनी देकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया। इससे पहले एमएस धोनी की कप्तानी में 2013 के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को मात देकर खिताब जीता था। इस बार रोहित की कप्तानी में भारत ने ट्रॉफी अपनी झोली में डाली है। भारत ने 2002 में श्रीलंका के साथ मिलकर ट्रॉफी शेयर की थी।
अगर फाइनल की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट गंवाकर 251 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। दुबई की धीमी पिच पर यह एक अच्छा टोटल था। कप्तान रोहित ने सामने से मोर्चा संभालते हुए टीम को एक अच्छा स्टार्ट दिया और 76 रन की मैच विनिंग पारी खेली।
अब ऐसे में आइए जानते हैं कि 2013 और 2015 चैंपियंस ट्रॉफी की 5 समानताएं कौन-कौन सी हैं।
5.स्पिनर्स ने एक मैच में झटके 5 विकेट
चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में रवींद्र जडेजा की फिरकी का जादू जमकर बोला था। जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 रन देकर 5 विकेट अपने खाते में डाले थे। 2025 में यह काम वरुण चक्रवर्ती ने किया है। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 42 रन देकर 5 विकेट चटके और भारत ने 44 रन से मैच अपने नाम किया।
4.सिर चढ़के बोला स्पिनर्स का जादू
दोनों टूर्नामेंट में स्पिनर्स ने अपना जलवा बिखेरा। 2013 में रवींद्र जडेजा पांच मैचों मे 12.83 की औसत और 3.75 के इकॉनमी रेट से सबसे ज्यादा 12 विकेट लेकर टूर्नामेंट के लीडिंग विकेट टेकर बने थे। वहीं, 2025 के टूर्नामेंट में वरुण चक्रवर्ती की फिरकी ने बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। वह तीन मैचों में 15.11 की ओसत और 4.53 की इकॉनमी से 9 विकेट लेकर टॉप पर रहे।
3. पूरे टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाजों ने जड़े दो शतक
2013 में भारतीय बल्लेबाजों ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान 2 शतक जड़े थे और यह दोनों ही शतक दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज क खिलाफ पूर्व भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन के बल्ले से आए थे। 2025 में ग्रुप स्टेज के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन गिल ने अपना बल्ले से शानदार शतक जड़ा था तो वहीं दूसरी ओर द ग्रेट रन चेजर विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद रहकर शानदार शतक बनाया और भारत को डीत दिलाई।
2.दोनों बार पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में धूल चटाई
दोनों ही बार भारत ने पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में धूल चटाई थी। 2013 में बर्मिंघम में भारत ने पाकिस्तान को 165 रन पर पवेलियन भेज दिया था और बारिश के कारण रिवाइज टारगेट चेज करते हुए 8 विकेट हाथ में रहते हुए 22 ओवर में 102 रन बनाकर मैच अपनी झोली में डाल लिया।
2025 में एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान की पूरी टीम तो 241 रन पर पवेलियन भेज दिया। भारत ने विराट कोहली के शतक की बदौलत 42.3 में 6 विकेट हाथ में रहते हुए जीत हासिल कर ली।
1.टूर्नामेंट में अजेय रहा भारत
2013 और 2025 में सबसे बड़ी समानता यही है कि भारत पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा। 2013 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज और पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में, सेमीफाइनल में श्रीलंका और फाइनल में इंग्लैंड को हराया था।
2025 में भारत ने ग्रुप में बी भारत ने ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया तो वहीं, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और फाइनल में कीवी टीम को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।