Unsung Heroes of Team India in Champions Trophy 2025: भारत ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान भारत को लगातार दूसरी बार आईसीसी टूर्नामेंट में जीत दिलाई है। फाइनल मैच में रोहित ने कप्तानी पारी खेलते हुए भारत को अच्छी शुरुआत दी।
पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया अजेय रही और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर फाइनल में पहुंची। रोहित शर्मा, विराट कोहली, वरुण चक्रवर्ती के अलावा भारत को चैंपियन बनाने में टीम के बाकी खिलाड़ियों का भी पूरा योगदान रहा है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे है तीन ऐसे खिलाड़ी, जिन्होंने भारत को चैंपियन बनाने में अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाई, लेकिन उन्हें इसके लिए उतनी वाहवाही नहीं मिली।
3.केएल राहुल
केएल राहुल ने सेमीफाइनल और फाइनल में भारत के फिनिशर की अहम भूमिका निभाई। हालांकि उन्होंने कोई बड़ी पारी नहीं खेली, लेकिन उनके बल्ले से निकले रन टीम के लिए काफी अहम थे। राहुल ने नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के अलावा ग्रुप स्टेज और नॉकआउट मुकाबलों में बल्लेबाजी की। राहुल ने फाइनल में 33 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के के साथ 103.3 के स्ट्राइक रेट से 34 रन की नाबाद पारी खेली। राहुल के लिए यह टूर्नामेंट काफी शानदार रहा है।
2.श्रेयस अय्यर
फाइनल मैच में रोहित शर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप स्टेज के पहले मैच में गिल ने शतक जड़ा था, लेकिन इसके अलावा सभी मैच में ओपनर बल्लेबाज भारत के बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकामयाब रहे और यहां श्रेयस अय्यर ने अहम भूमिका निभाई। श्रेयस ने मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में मैदान में खड़े रहे और टीम के लिए रन बनाए। हालांकि वह फाइनल में अपने अर्धशतक से चूक गए। श्रेयस 2 चौकों और 2 छक्कों के साथ 77.41 के स्ट्राइक रेट से 48 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
1.रवींद्र जडेजा
जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से अपना कमाल दिखाया। जडेजा ने फाइनल में 10 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। इसके अलावा पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने कई अहम कैच भी लपके और विकेट भी चटके। हालांकि, जडेजा को लोगों ने उतना श्रेय नहीं दिया जितना टीम के अन्य खिलाड़ियों को दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने 6 गेंदों में 9 रन भी बनाए हैं। ऐसे में टीम को चैंपियन बनाने में सभी खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया है।