BCCI Pension Scheme for Players: पिछले 2 सालों में भारतीय टीम ने 3 बड़े आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में हिस्सा लिया। रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023, वनडे वर्ल्ड कप 2023, टी20 वर्ल्ड कप और अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेलने जा रही है। ऐसे में अगर भारतीय टीम ये खिताब जीत जाती है तो टीम के कई सीनियर खिलाड़ी संन्यास ले सकते हैं, जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे कुछ अन्य खिलाड़ियों के नाम शामिल हो सकते हैं।
किस आधार पर तय की जाती है पेंशन?
इस बीच आज हम आपको बताएंगे कि अगर कोई खिलाड़ी टीम इंडिया से संन्यास लेता है तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) इनको क्या- क्या सुविधाएं देता है। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए एक पेंशन योजना बनाई है, जिससे टीम इंडिया से रिटायर होने के बाद खिलाड़ी बिना किसी परेशानी के अपना जीवन बीता सकते हैं। बीसीसीआई योग्यता के आधार पर खिलाड़ियों को पेंशन देता है। 25 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को हर महीने 70 हजार रुपये देती है।
भारतीय टीम के इन खिलाड़ियों को कितनी मिलेगी बीसीसीआई की पेंशन
रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 272 वनडे में 11092 रन, 159 टेस्ट में 4301 रन और 67 टी20 4231 रन बनाए हैं। वनडे में रोहित ने 32 शतक और 57 अर्धशतक लगाए हैं। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित के नाम कई बड़े रिकॉर्ड हैं। ऐसे में अगर रोहित संन्यास लेते हैं तो उन्हें बीसीसीआई की ओर से 70 हजार पेंशन के तौर पर दए जाएंगे।
दूसरी ओर विराट कोहली की बात करें तो भारतीय क्रिकेट में कोहली का बड़ा योगदान है। कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैचों में 30 शतक और 31 अर्धशतक के साथ 9230 रन बनाए हैं। वहीं, वनडे में किंग कोहली ने 301 मैचों में 51 शतक और 74 अर्धशतक के साथ 14 हजार 180 रन बनाए हैं। हालांकि, कोहली टी20 से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन सबसे छोटे फार्मेट में उन्होंने 125 मैचों 38 अर्धशतक और 1 शतक के साथ 4188 रन बनाए है। विराट कोहली को भी 70 हजार पेंशन के तौर पर मिलेंगे।
इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए 80 टेस्ट और 203 वनडे खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 323 विकेट और 3370 रन बनाए हैं तो वहीं, वनडे में उन्होंने 230 विकेट और 2797 रन अपने नाम किए। सबसे छोटे फार्मेट में जडेजा ने 74 टी20 मुकाबलों में भारत के लिए बल्ले से 515 रन और गेंद से 54 विकेट अपने नाम की हैं। रवींद्र जडेजा को भी 70 हजार पेंशन के तौर पर मिलेंगे।