Rohit Sharma Score in ICC finals: 9 मार्च रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वहीं, रोहित शर्मा दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने चारों आईसीसी टूर्नामेंट 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, 2023 वनडे वर्ल्ड कप, 2024 टी20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम का नेतृत्व किया है।
बतौर ओपनर बल्लेबाज रोहित पर बड़ी जिम्मेदारी-
दूसरी ओर एक ओपनर बल्लेबाज के तौर पर भी रोहित पर टीम को अच्छी स्टार्ट देने का जिम्मा है, लेकिन पिछले 8 आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में रोहित का स्कोर कुछ खास नहीं रहा है। अब सवाल यह है कि क्या फाइनल मुकाबले में हिटमैन टीम को एक अच्छी शुरुआत दे पाएंगे और अपने ऊपर लगे इस दाग को हटा पाएंगे।
2007 टी20 वर्ल्ड कप में रोहित का प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने पिछले 8 आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में बड़ा स्कोर खड़ा नही किया है। टी20 वर्ल्ड कप के पहले सीजन के फाइनल मैच में रोहित ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 30 रन की पारी खेली थी। हालांकि, जोहानसबर्ग में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने धोनी की अगुवाई में ट्रॉफी अपनी झोली में डाली थी।
2013 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भी नहीं चला था रोहित का बल्ला
चैंपियंस ट्रॉफी 2013 फाइनल में रोहित ने 9 रन बनाए थे तो वहीं 2014 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हिटमैन सिर्फ 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। पाकिस्तन के खिलाफ 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में रोहित के बल्ले से सिर्फ 29 रन आए। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2021 के फाइनल में रोहित पहली पारी में 34 और दूसरी पारी में 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
क्या कीवी टीम के खिलाफ फाइनल में बड़ा स्कोर बनाएंगे रोहित?
इसके बाद लगातार दूसरी बार 2023 में डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने पर रोहित ने पहली पारी में 15 और दूसरी पारी में 43 रन बनाए। 2023 वनडे वर्ल्ड कप मे भी रोहित अपने अर्धशतक से चूक गए और सिर्फ 47 रन ही बना सके। 2024 टी20 वर्ल्ड कप में द. अफ्रीकी गेंदबादजों ने रोहित को 9 रन पर ही पवेलियन की राह दिखा दी। इस बीच अब फैंस को उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में रोहित के बल्ले से रन निकलेंगे और वह टीम को बेहतर स्टार्ट देंगे।