India vs New Zealand Champions Trophy 2025 Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल रविवार 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जाएगा। सेमीफाइनल में जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया तो वहीं न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
अगर आईसीसी नॉकआउट मुकाबलों की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम भारत पर भारी रही है, लेकिन रोहित ब्रिगेड फाइनल में कीवी टीम को शिकस्त देकर ट्रॉफी उठाने के इरादे से मैच में उतरेगी। ट्रॉफी जीतने के लिए फाइनल मुकाबले में टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अहम रहेगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र रहे जिनका प्रदर्शन अगर फाइनल में अच्छा नहीं रहा तो भारत का खिताबी जीत का सपना चकनाचूर हो सकता है।
3. मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी ने चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम में लगभग डेढ़ साल बाद वापसी की। शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके चलते उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह मिली। शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में टीम के लिए पांच विकेट चटके, लेकिन इसके बाद शमी 2 मैचों में कोई विकेट नहीं निकाल सके। फिर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट लिए। शमी गेंदबाजी यूनिट की अहम कड़ी हैं और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के सामने वह नहीं चले तो फिर भारत को झटका लग सकता है।।
2. शुभमन गिल
शुभमन गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा, लेकिन इसके बाद गिल टीम के लिए कुछ बड़ा स्कोर नहीं बना सके। पाकिस्तान के खिलाफ गिल 46 और कीवी टीम के खिलाफ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वह सिर्फ 8 रन ही बना पाए। आईसीसी नॉकआउट मैचों में गिल का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। फिर चाहे वो वनडे वर्ल्ड कप 2023, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल या चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल 2025 हो। अब अगर गिल फाइनल में टीम को अच्छा स्टार्ट देने में असफल होते हैं तो इसका सीधा असर भारत के स्कोर और मिडिल ऑर्डर पर पड़ेगा, जिसका नुकसान टीम को हो सकता है।
1. विराट कोहली
विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद से जबरदस्त फार्म में नजर आ रहे हैं। हालांकि कीवी टीम के खिलाफ कोहली का बल्ला नहीं चल पाया और वह 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कोहली ने वनडे में आखिरी शतक वर्ल्ड कप के दौरान बनाया था, जिसके चलते उनके फॉर्म पर कई सवाल उठ रहे थे। बड़े मैचों में कोहली का बल्ला जमकर बोलता है फिर चाहे वो 2023 का वनडे वर्ल्ड कप हो, चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ शतक या फिर सेमीफाइनल में कंगारुओं के खिलाफ अर्धशतक हो, लेकिन अगर फाइनल में कोहली के बल्ले से रन नहीं निकले तो भारत चैंपियन बनने का एक और मौका गंवा सकता है।