Current Indian batters without hundred against NZ ICC Tournaments: आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक बार फिर मैच होने वाला है। इन दोनों टीमों के बीच टक्कर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में 9 मार्च को दुबई में होगी। भारत ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपना स्थान पक्का किया है, जबकि न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को धूल चटाई है। इनके बीच ग्रुप स्टेज में भी मैच खेला गया था, जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी। हालांकि, आईसीसी नॉकआउट मैचों में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है और उसने अब तक भारत को सभी 3 मैचों में हराया है। अब देखना होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में इस बार भारत जीत हासिल कर पाता है या नहीं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी टूर्नामेंट में कई बार टक्कर हो चुकी है लेकिन अभी तक सिर्फ 4 ही बल्लेबाज ऐसे हुए हैं, जिन्होंने इस टीम के खिलाफ शतक बनाया है। इसी को ध्यान में रखते हुए, हम इस आर्टिकल में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की प्लेइंग 11 में अब तक खेलते आ रहे उन 3 स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक शतक नहीं बनाया है। इन टूर्नामेंट में वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है।
3. शुभमन गिल
भारतीय टीम के प्रिंस शुभमन गिल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में अब तक 3 मैच खेले हैं लेकिन अभी तक शतक नहीं बना पाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 80 रन है। फैंस को उम्मीद होगी कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में गिल शतक का सूखा खत्म करेंगे।
2. केएल राहुल
चैंपियंस ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण में विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे केएल राहुल के बल्ले से भी न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी तक आईसीसी टूर्नामेंट में शतक नहीं आया है। राहुल ने कीवी टीम के खिलाफ 5 मैच खेले हैं लेकिन सिर्फ 39 रन का ही नाबाद स्कोर बनाए हैं। वहीं उनके नाम कुल 108 रन हैं।
1. रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी अभी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में शतक नहीं बना पाए हैं। रोहित ने ऊपर बताए गए दोनों खिलाड़ियों की तुलना में अधिक मैच कीवी टीम के खिलाफ खेले हैं लेकिन शतक का सूखा नहीं खत्म कर पाए हैं। उन्होंने 6 मैचों में 128 रन बनाए हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 47 रन है।