Champions Trophy Final Ind vs NZ: रविवार, 9 मार्च को भारत दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलने जा रहा है। इससे पहले भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी और 2017 में भारत को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से फाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा था।
इस बार फाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होने जा रहा है। हालांकि, आईसीसी फाइनल में कीवी टीम का पलड़ा भारत पर भारी रहा है, लेकिन इस बार भारत इतिहास को बदलना चाहेगा। ऐसे में आइए देखते हैं चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के टॉप स्कोरर बल्लेबाज कौन हैं।
3.हार्दिक पांड्या
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारत की ओर से टॉप बेंटिंग ऑर्डर के फेल होने पर हार्दिक पांड्या ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 43 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 174.76 के स्ट्राइक रेट से 76 रन बनाए। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को बुरी तरह से धूल चटाई और 180 से मुकाबला अपने नाम करते हुए चैंपियंस का खिताब जीता। हांलाकि, सेमीफाइनल में रन लेते हुए चोटिल होने के कारण अभी पांड्या के फाइनल में खेलने पर संदेह बना हुआ है।
2.विराट कोहली
2013 में 20 ओवर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट गंवाकर 129 रन का स्कोर बनाया। विराट कोहली ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। कोहली ने 34 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 35 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। भारत ने 5 रन से मैच जीतकर चैंपियंस का ताज अपने सिर सजाया था। अब भारत के लिए एक बुरी खबर भी आई है कि कोहली प्रेक्टिस के दौरान चोटिल हुए है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि चोट कितनी गंभीर है।
1.सौरव गांगुली
गांगुली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में कीवी टीम के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था। वह भारतीय टीम की ओर से टॉप स्कोरर बल्लेबाज थे। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। गांगुली ने 130 गेंदों में 9 चौके और 4 छकके लगाते हुए 90 के स्ट्राइक रेट से 117 रन बनाए थे। हालांक, न्यूजीलैंड की टीम ने चेज करते हुए 4 विकेट से 2 गेंदें बाकी रहते हुए मैच अपने नाम कर लिया था।