Andre Russell Big Record For West Indies : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने इतिहास रच दिया। उन्होंने इस मैच के दौरान बड़ी उपलब्धि हासिल की। आंद्रे रसेल अब टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ा। रसेल ने पिछले ही मैच में ब्रावो की बराबरी की थी और अब उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
आंद्रे रसेल के टी20 वर्ल्ड कप में अब 29 विकेट हो गए हैं और वो कैरेबियाई टीम की तरफ से टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले आंद्रे रसेल के 27 विकेट थे और ड्वेन ब्रावो के भी 27 ही विकेट थे। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में आंद्रे रसेल ने अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट लेकर ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब आंद्रे रसेल के 29 विकेट हो गए हैं और वो टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
आंद्रे रसेल वेस्टइंडीज के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं
वेस्टइंडीज की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में अगर ओवरऑल आंकड़ों की बात की जाए तो ड्वेन ब्रावो इस लिस्ट में टॉप पर हैं। उन्होंने 91 मैचों की 77 पारियों में 78 विकेट लिए थे। दूसरे नंबर पर जेसन होल्डर हैं, जिन्होंने 63 मैचों में 66 विकेट लिए हैं। तीसरे पायदान पर आंद्रे रसेल हैं जो अभी तक 82 मैच में 60 विकेट चटका चुके हैं। सैमुअल बद्री 54 विकेट के साथ चौथे और सुनील नरेन 52 विकेट के साथ पांचवें पायदान पर हैं।
आंद्रे रसेल की अगर बात करें तो काफी समय से वो वेस्टइंडीज के लिए खेल रहे हैं और टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन भी किया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में वो बल्ले से तो उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन गेंदबाजी में जरुर कमाल किया। उन्होंने क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स को एक ही ओवर में पवेलियन की राह दिखा दी। इसी वजह से मैच काफी रोमांचक हो गया।