West Indies vs South Africa Rain Update : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 50वां मैच मेजबान वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच एंटीगुआ में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना सकी। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने जब 2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 15 रन बना लिए थे, तभी बारिश आ गई और मैच को रोकना पड़ा। अगर ये मैच बारिश की वजह से रद्द होता है तो फिर वेस्टइंडीज का टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने का सपना टूट जाएगा और वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे।
दरअसल ग्रुप 2 में दक्षिण अफ्रीका की टीम 2 मैचों में 2 जीत के साथ दूसरे पायदान पर है। अगर वो वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत हासिल करते हैं या मुकाबला बारिश की वजह से रद्द होता है तो फिर दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। वहीं वेस्टइंडीज को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए ये मैच हर-हाल में जीतना जरुरी है। अगर वो ये मुकाबला हारते हैं या फिर मुकाबला बारिश की वजह से रद्द होता है तो फिर कैरेबियाई टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। इसकी वजह ये है कि वेस्टइंडीज के 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार के साथ 2 ही अंक हैं और साउथ अफ्रीका की बराबरी करने के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरुरी हो जाता है। इसी वजह से अगर लगातार बारिश हुई तो फिर मेजबान टीम का टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट जाएगा।
वेस्टइंडीज की टीम नहीं बना पाई बड़ा स्कोर
अगर हम मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी इस मैच में उतनी अच्छी नहीं रही। टीम सिर्फ 135 रन ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर्स ने किसी भी बल्लेबाज को ज्यादा देर तक क्रीज पर टिकने नहीं दिया। इस मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका ने तबरेज शम्सी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी और उन्होंने अपनी गेंदबाजी से टीम मैनेजमेंट के फैसले को सही भी साबित किया। शम्सी ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए। हालांकि जवाब में दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी भी उतनी अच्छी नहीं रही और उन्होंने दो विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए।