Kagiso rabada and Marco jansen dangerous collision : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 50वां मैच एंटीगुआ में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते हुए दक्षिण अफ्रीका के दो खिलाड़ियों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। कैच लेने के प्रयास में कगिसो रबाडा और मार्को यानसेन आपस में ही भिड़ गए। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों मैदान में तुरंत गिर पड़े और फिजियो को आना पड़ा। इसके बाद चोट की वजह से यानसेन को मैदान से बाहर भी जाना पड़ा।
दरअसल वेस्टइंडीज की पारी के दौरान आठवें ओवर में एडेन मार्करम की गेंद पर कैरेबियाई टीम के ओपनर काइले मेयर्स ने बड़ा शॉट लगाया। गेंद काफी ऊंची हवा में चली गई। इसे लपकने के लिए कगिसो रबाडा और मार्को यानसेन दोनों ही दौड़ पड़े लेकिन किसी ने ये नहीं बोला कि ये कैच मेरा है। इसी वजह से बाउंड्री लाइन पर दोनों ही खिलाड़ियों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। दोनों ही प्लेयर मैदान में गिर पड़े और फिजियो को आना पड़ा। कगिसो रबाडा का पैर मार्को यानसेन के पेट में जाकर लगा और इसी वजह से उन्हें ज्यादा चोट लगी।
मार्को यानसेन और कगिसो रबाडा की हुई टक्कर
कुछ देर तक मैच भी रुका रहा और मार्को यानसेन को मैदान से बाहर जाना पड़ा। उन्होंने मात्र 2 ओवर गेंदबाजी की। हालांकि उसके बाद वो मैदान में जरुर आए और फील्डिंग की। जबकि कगिसो रबाडा मैदान में बने रहे। आप भी देखिए दोनों खिलाड़ियों की जोरदार टक्कर का ये वीडियो।
आपको बता दें कि इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी कुछ अच्छी नहीं रही। टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर सिर्फ 135 रन ही बना सकी। रोस्टन चेज ने कैरेबियाई टीम के लिए 42 गेंद पर 52 रनों की पारी खेली। काइले मेयर्स ने 34 गेंद पर 35 रन बनाए। हालांकि बाकी बल्लेबाज बिल्कुल भी बड़ा स्कोर नहीं बना सके और इसी वजह से टीम ज्यादा रन नहीं बना पाई। आंद्रे रसेल ने आखिर के ओवरों में दो छक्के जरुर लगाए थे लेकिन एनरिक नॉर्ट्जे ने डायरेक्ट हिट के जरिए उन्हें रन आउट कर दिया और इससे वेस्टइंडीज के बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीदों पर पानी फिर गया।