Foreign players to watch out in KKR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ईडन गार्डन में खेला जाना है। KKR जहां अपने टाइटल को डिफेंड करने के इरादे से सीजन की शुरुआत करेगी तो वहीं RCB एक बार फिर से टाइटल जीतने की अपनी कोशिश की शुरुआत करेगी। दोनों ही टीमों के पास कुछ बेहतरीन विदेशी खिलाड़ी हैं जिनका प्रदर्शन इस मैच का रिजल्ट तय कर सकता है। खास तौर से डिफेंडिंग चैंपियंस KKR के लिए उनके विदेशी खिलाड़ी बहुत अहम होंगे। एक नजर डालते हैं उन तीन विदेशी खिलाड़ियों पर जिनके प्रदर्शन पर इस मैच के दौरान सबकी निगाह रहने वाली है।
#3 सुनील नारेन
पिछले सीजन KKR को चैंपियन बनाने में सुनील नारेन की भूमिका काफी अहम रही थी। उन्होंने 400 से अधिक रन पिछले सीजन बनाए थे। वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंद और बल्ले दोनों से मैच जिताने वाला प्रदर्शन कर सकते हैं। RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के खिलाफ नारेन गेंदबाज़ी के दौरान काफी सफल रहे हैं। नारेन के खिलाफ कोहली आउट तो चार ही बार हुए हैं लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट 108 से भी कम की रही है। नारेन के चार ओवर और ओपनिंग में उनकी बल्लेबाजी इस मैच में बहुत बड़ा अंतर पैदा करेगी।
#2 जोश हेजलवुड
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हेजलवुड चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी हेजलवुड केवल एक ही मैच खेल पाए थे। लगभग तीन महीने से कोई मैच नहीं खेले हेजलवुड के लिए यह मुकाबला बेहद अहम होगा। इस मैच से उनकी फिटनेस के साथ ही उनके फॉर्म का भी अंदाजा लग जाएगा। RCB की गेंदबाजी लाइनअप में हेजलवुड सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से एक हैं। उनका प्रदर्शन केवल इस मैच में ही नहीं बल्कि पूरे सीजन में RCB के लिए बहुत कुछ तय कर सकता है।
#1 आंद्रे रसेल
कैरेबियन ऑलराउंडर रसेल IPL के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक हैं। रसेल ऐसे बल्लेबाज हैं जो केवल 15-20 गेंदों में ही मैच का रुख पलट सकते हैं। RCB उनकी फेवरिट टीम रही है जिसके खिलाफ उन्होंने लगभग 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
रसेल RCB के खिलाफ कम से कम 300 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी में भी रसेल बड़ी साझेदारियां तोड़ने के लिए जाने जाते हैं। इस खिलाड़ी ने पहले भी RCB के मुंह से कई बार जीत छीनी है।