आंद्रे रसेल तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और आईपीएल में गेंदबाज उनके सामने आने से कतराते हैं। आंद्रे रसेल को जिस गेंदबाज से परेशानी हो सकती है, उसके बारे में गौतम गंभीर ने बताया है। गौतम गंभीर ने कहा कि और कोई गेंदबाज आंद्रे रसेल को परेशान नहीं करेगा लेकिन जसप्रीत बुमराह के सामने उन्हें परेशानी होगी। इसके अलावा गौतम गंभीर ने आंद्रे रसेल को बल्लेबाजी के लिए ऊपर भी भेजने की बात कही।
एक टीवी शॉ पर बातचीत करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि और कोई गेंदबाज आंद्रे रसेल को परेशान नहीं करेगा लेकिन जसप्रीत बुमराह जरुर करेंगे। उनके सामने बल्लेबाजी करते हुए आंद्रे रसेल को मुश्किल होगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आंद्रे रसेल को बल्लेबाजी के लिए चार नम्बर पर भी भेजा जा सकता है। गौतम गंभीर ने बेहतरीन बल्लेबाजी लाइन-अप के कारण एक परफेक्ट टीम भी माना।
यह भी पढ़ें:आईपीएल इतिहास की 3 सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज
आंद्रे रसेल पिछले साल बेहतरीन रहे
केकेआर की टीम पिछले आईपीएल सीजन में प्लेऑफ़ तक का सफर तय करने में सफल तो नहीं रही थी लेकिन आंद्रे रसेल का प्रदर्शन शानदार रहा था। आंद्रे रसेल ने 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए कुल 510 रन बनाए थे। इसके अलावा गेंदबाजी में उनके नाम 11 विकेट थे। ऐसा ही प्रदर्शन की उम्मीद आंद्रे रसेल से केकेआर को इस साल भी होगी।
केकेआर के इस खिलाड़ी के लिए टीम के ही एक सदस्य सिद्धेश लाड ने कहा है कि इस तूफानी बल्लेबाज के सामने मैं नेट्स पर भी गेंदबाज करना पसंद नहीं करूंगा। यह सिर्फ हिट मारते हैं।
केकेआर की टीम को 2014 के बाद से आईपीएल का खिताब जीतने का मौका नहीं मिला है। उस समय टीम के कप्तान गौतम गंभीर थे। गंभीर के जाने के बाद दिनेश कार्तिक ने टीम की कमान संभाली है। देखना होगा इस बार केकेआर का खेल कैसा रहता है।