कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने आईपीएल (IPL) के अपने सबसे यादगार मैच के बारे में बताया है। उन्होंने 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मुकाबले का जिक्र किया है जब उन्होंने अकेले दम पर केकेआर को जबरदस्त जीत दिला दी थी।
दरअसल आरसीबी के खिलाफ उस मैच में केकेआर को जीत के लिए आखिरी 3 ओवरों में 17.66 की औसत से रनों की जरूरत थी। ये रन बनाना काफी मुश्किल लग रहा था। हालांकि आंद्रे रसेल ने सिर्फ 13 गेंद पर 7 जबरदस्त छक्के की बदौलत 48 रनों की धुआंधार पारी खेली। 18वें और 19वें ओवर में उन्होंने ताबड़तोड़ चौके-छक्के लगाए।
आंद्रे रसेल ने आरसीबी के खिलाफ मैच का किया जिक्र
केकेआर के ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में आंद्रे रसेल ने बताया कि किस तरह केकेआर ने आखिरी 4 ओवर में 60 रन बनाकर टार्गेट को हासिल किया था। रसेल के मुताबिक ऐसी चीजें बार-बार नहीं होती हैं। उन्होंने कहा,
मेरा सबसे यादगार मैच आरसीबी के खिलाफ था, जब हमें आखिरी चार ओवरों में 60 रन के आस-पास जरूरत थी। मैंने 5 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी थी। आपको पता है कि ऐसी चीजें हर रोज नहीं होती हैं और शायद साल में एक ही बार होती हैं। हालांकि मैं हर बार ऐसा कारनामा करने की कोशिश करता हूं। शायद उस तरह का रिजल्ट मुझे हर बार ना मिले लेकिन मैं 15 गेंद पर 40 रन बनाने की कोशिश करता हूं। मैं जितना हो सके टीम के लिए योगदान देना चाहता हूं। वो मेरे यादगार मोमेंट्स में से एक था।
आंद्रे रसेल ने उस मैच में मार्कस स्टोइनिस के खिलाफ 18वें ओवर में तीन छक्के लगाए थे। वहीं टिम साउदी के खिलाफ चार छक्के लगाते हुए 29 रन बटोरे थे। रसेल को उस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।