Andre Russell hints his retirement : वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने अपने संन्यास के संकेत दिए हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास की संभावना जताई है। आंद्रे रसेल ने कहा है कि अगर वेस्टइंडीज की टीम टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतती है और तब वो संन्यास लेते हैं तो फिर उनके लिए ये गर्व की बात होगी।
आंद्रे रसेल की अगर बात करें तो वेस्टइंडीज के दिग्गज प्लेयर हैं। उन्होंने अभी तक कैरेबियाई टीम के लिए 1 टेस्ट, 56 वनडे और 77 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला है। वो कई सालों से वेस्टइंडीज के लिए खेल रहे हैं और उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है।
आंद्रे रसेल ने अपने रिटायरमेंट को लेकर दिया बड़ा बयान
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन इस बार वेस्टइंडीज में हो रहा है और आंद्रे रसेल चाहते हैं कि अपने घरेलू सरजमीं पर वर्ल्ड कप का टाइटल जीता जाए और उसके बाद संन्यास लिया जाए। उन्होंने कहा,
इस वर्ल्ड कप को जीतना और उसके बाद रिटायर होना, निश्चित तौर पर मुझे इस पर गर्व होगा।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। टीम लगातार दो मुकाबलों में जीत हासिल कर चुकी है और इसके बाद उनके सुपर-8 में जाने के आसार बढ़ गए हैं।
वेस्टइंडीज ने गयाना में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 18वें मुकाबले में युगांडा को 134 रन से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए लेकिन जवाब में युगांडा की टीम मात्र 39 रन पर ही ढेर हो गई। टी20 क्रिकेट के इतिहास का संयुक्त रुप से ये अब तक का सबसे कम स्कोर है और वेस्टइंडीज ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। उनकी तरफ से अकील हुसैन ने अपने करियर का सबसे बेस्ट स्पेल डाला और 4 ओवरों में सिर्फ 11 रन देकर 5 विकेट लिए।
इस मैच में आंद्रे रसेल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। आंद्रे रसेल ने निचले क्रम में 17 गेंद पर नाबाद 30 रन बनाए और इसके बाद गेंदबाजी में भी 1 ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 1 विकेट लिया।