Hindi Cricket News: एंड्रयू मैकडोनाल्ड को राजस्थान रॉयल्स का कोच बनाया गया 

एंड्रयू मैकडॉनल्ड
एंड्रयू मैकडॉनल्ड

इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन को लेकर सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस क्रम में राजस्थान रॉयल्स ने भी बड़ा बदलाव करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी एंड्रयू मैकडोनल्ड को मुख्य कोच के रूप में अपने साथ जोड़ा है। एंड्रयू मैकडोनल्ड अगले तीन साल तक राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच के पद पर बने रहेंगे। गौरतलब हो कि एंड्रयू मैकडोनल्ड पूर्व में आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स (2009 और 2011) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2012 और 2013) की ओर से आईपीएल खेल चुके हैं।

Ad

एंड्रयू मैकडोनल्ड को राजस्थान रॉयल्स में पैडी अप्टन की जगह शामिल किया गया है। इस नई जिम्मेदारी को लेकर मैकडोनल्ड का कहना है, ‘मैं रॉयल्स परिवर के साथ जुड़कर काफी खुश हूं। यह जिम्मेदारी निभाना बेहद सौभाग्य की बात है। राजस्थान रॉयल्स मेरे लिए एक नई चुनौती है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में मैं विश्व स्तरीय खिलाड़ियों और कोच के साथ काम करने को लेकर मैं और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता हूं।’

यह भी पढ़ें : 3 प्रतिभाशाली क्रिकेटर जो भारतीय टी20 टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में शिखर धवन की जगह ले सकते हैं

वहीं एंड्रयू मैकडोनल्ड के राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ने पर फ्रेंचाइजी के कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत बारठाकुर का कहना है, ‘एंड्रयू मैकडोनल्ड को अपना मुख्य कोच बनाकर हमें बेहद खुशी हो रही है। उन्होंने हमारे साथ प्रतिभाओं को खोजने और चैंपियन बनने के तरीकों के अपने विचारों को हमारे साथ साझा किया है और हमारे नजरिए के साथ समझौता किया है।’ इसके साथ ही उन्होंने कई और अहम बातें कही हैं। गौरतलब हो कि राजस्थान रॉयल्स आईपीएल की शुरुआती चैंपियन रही है लेकिन इसके बाद के सीजनों में उसे लगातार संघर्ष करते देखा गया है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications