Hindi Cricket News: कोहनी की सर्जरी के कारण एंड्रू टाई तीन से चार महीने तक मैदान से बाहर रहेंगे

एंड्रू टाई
एंड्रू टाई

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एंड्रू टाई इस समय चोटिल हैं और उनकी कोहनी की चोट गहरी है। टाई के कोहनी की सर्जरी होगी और वे क्रिकेट के मैदान से लम्बे समय तक बाहर रह सकते हैं। सर्जरी और उसके बाद रिकवर होने में उन्हें तीन से चार माह का समय लग सकता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए इसे अच्छी खबर नहीं कही जा सकती।

क्रिकबज से बातचीत करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें सर्जरी से गुजरना होगा और प्रारंभिक जांच यही सलाह देती है कि वे तीन से चार महीने के लिए बाहर हो सकते हैं। उनके इस बयान से यह भी अर्थ लगाया जा सकता है कि वे बिग बैश लीग के आगामी सीजन में भी मैदान से बाहर रहेंगे।

यह भी पढ़ें:भारत के ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर और नरेंद्र मोदी आ सकते हैं

श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ छह टी20 मैचों के लिए टाई को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया था। एल्बो में चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा और स्कैन और जांच के बाद उनकी चोट की गहराई के बारे में पता चला। डॉक्टर ने सर्जरी से चोट ठीक करने की सलाह दी और वहां से नजर आने लगा था कि पूरी तरह ठीक होकर वापस आने में उन्हें कुछ महीने लगेंगे।

अगले साल ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर के महीने में टी20 विश्वकप शुरू होगा। टाई तब तक चोट से पूरी तरह उबरकर मैदान पर वापसी कर सकते हैं। उनके आने से कंगारू टीम का गेंदबाजी आक्रमण और अधिक मजबूत होगा। उनकी टीम में मिचेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, पैट कमिंस, बिली स्टैनलेक जैसे गेंदबाज पहले से ही मौजूद हैं। टाई को टी20 क्रिकेट में गेंदबाजी करने में महारथ हासिल है। आईपीएल में यह कई बार देखा गया है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma