Angelo Mathews completes 8000 test runs: इस समय टेस्ट क्रिकेट का रोमांच छाया हुआ है और ज्यादातर टीमें रेड बॉल क्रिकेट खेलने में व्यस्त हैं। श्रीलंका भी दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच मौजूदा समय में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला टेस्ट श्रीलंका ने गंवा दिया था और अब दूसरा टेस्ट केबरहा के सेंट जॉर्ज पारी में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन श्रीलंका ने काफी अच्छा बल्लेबाजी प्रदर्शन किया, जिसमें अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज ने भी 40 रनों का योगदान दिया। अपनी इस पारी के दौरान मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन भी पूरे करने का कारनामा किया और ऐसा करने वाले अपने देश के सिर्फ तीसरे क्रिकेटर बन गए।
कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के क्लब में शामिल हुए एंजेलो मैथ्यूज
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उतरने से पहले एंजेलो मैथ्यूज ने अपने टेस्ट करियर में 115 टेस्ट मैचों की 204 पारियों में 7966 रन बनाए थे। उन्होंने जैसे ही अपनी 40 रनों की पारी में 34 रन पूरे किए, 8000 रनों का आंकड़ा हासिल कर लिया। मैथ्यूज ने अपने करियर के 116वें टेस्ट की 205वीं पारी में इस कारनामे को अंजाम दिया। उनसे पहले श्रीलंका के लिए कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने ही ऐसा कर पाए थे लेकिन अब मैथ्यूज भी इन दिग्गजों के साथ लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में संगकारा के नाम 12400 और जयवर्धने के नाम 11814 रन दर्ज हैं।
श्रीलंका ने पहली पारी में किया दमदार प्रदर्शन
दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरेन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और शतक जड़ दिया। उन्होंने नाबाद 105 रनों की पारी खेली, जिसकी मदद से टीम ने पहली पारी में 358 रन बनाए। जवाबी पारी में श्रीलंका ने दिमुथ करुणारत्ने का विकेट सस्ते में गंवा दिया, जो 20 रन ही बना पाए लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने काफी उपयोगी योगदान दिया। इस तरह श्रीलंका ने स्टंप्स तक 242/3 का स्कोर बना लिया था। ओपनर पथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 89 रन की पारी खेली। वहीं दिनेश चंडीमल ने 44 रन का योगदान दिया। क्रीज पर एंजेलो मैथ्यूज 40 और कामिन्दु मेंडिस 30 रन बनाकर डटे हुए हैं।