South Africa vs Sri Lanka: दक्षिण अफ्रीका अपने घर पर श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है। इस सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट गुरुवार (5 दिसंबर) से केबरहा के मैदान में शुरू हुआ। पहले दिन श्रीलंका के गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को मुश्किल में डाला लेकिन रयान रिकेल्टन और कप्तान टेम्बा बावुमा की पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीका की टीम 86.3 ओवर में 7 विकेट खोकर 269 रन बनाने में सफल रही। क्रीज पर काइल वेरेन 48 रन बनाकर नाबाद हैं।
दक्षिण अफ्रीका की रही खराब शुरुआत
टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन यह दूसरे ही ओवर में गलत साबित होना शुरू हो गया। ओपनर टोनी डी जॉर्जी अपना खाता भी नहीं खोल पाए और गोल्डन डक बनाकर आउट हो गए। उनके जोड़ीदार एडेन मार्करम ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन इसके बाद वह भी चलते बने। मार्करम के बल्ले से 35 गेंदों में चार चौकों की मदद से 20 रन आए। शानदार फॉर्म में चल रहे ट्रिस्टन स्टब्स ने भी निराश किया और वह सिर्फ 4 रन ही बना पाए।
रयान रिकेल्टन और टेम्बा बावुमा ने बढ़ाई श्रीलंका की मुश्किल
44 के स्कोर तक तीन विकेट गिरने से दक्षिण अफ्रीका की टीम मुश्किल में नजर आ रही थी लेकिन यहां से रयान रिकेल्टन और टेम्बा बावुमा ने मोरछला संभाल लिया। इन दोनों के सामने श्रीलंकाई गेंदबाज जूझते नजर आए। इन दोनों ने शतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। बावुमा अर्धशतक जड़ने में सफल रहे और उन्होंने 109 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली। डेविड बेडिंगम ने निराश किया और वह सिर्फ 6 रन ही बना पाए। रिकेल्टन ने काइल वेरेन के साथ स्कोर को 250 के पार पहुंचाया और इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला शतक भी पूरा किया। 263 के स्कोर पर आउट होने से पहले रिकेल्टन ने 101 रन बनाए।
काइल वेरेन ने अच्छी बल्लेबाजी की और स्टंप्स तक एक छोर पर खड़े रहे। उन्होंने नाबाद 48 रन बनाए। वहीं दिन के आखिरी विकेट के रूप में मार्को जानसेन 4 रन बनाकर आउट हुए और इसी के साथ खेल समाप्ति की घोषणा भी कर दी गई। श्रीलंका की तरफ से लाहिरू कुमारा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। जबकि असिता फर्नांडो को दो सफलताएं मिली।