South Africa Beat Sri Lanka in First Test: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचने की राह हर गुजरते दिन के साथ और भी ज्यादा दिलचस्प होती जा रही है। डरबन में खेले गए टेस्ट मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 233 रन से करारी शिकस्त दी है और फाइनल में पहुंचने की अपनी दावेदारी को ओर मजबूत किया है। दक्षिण अफ्रीका की इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज मार्को यानसेन रहे, जिन्होंने दोनों पारियों में शानदार गेंदबाजी की और एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया।
मार्को यानसेन के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड
मार्को यानसेन ने इस मैच में 86 रन देकर 11 विकेट हासिल किए। वह टेस्ट फॉर्मेट में 10 विकेट हॉल लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले दक्षिण अफ्रीका की ओर से टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्रेट शुल्ट्ज थे, जिन्होंने 106 रन देकर 9 विकेट हासिल किए थे।
वहीं, प्रोटियाज की इस जीत से भारत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। अब दोनों टीमों को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी चार मैचों में पूरा जोर दिखाना होगा।
बता दें कि दो मैचों की सीरीज के पहले मैच को जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम WTC की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। प्रोटियाज का अंक प्रतिशत 59.25 हो गया है। दक्षिण अफ्रीका अब घरेलू मैदान पर पाकिस्तान के साथ खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा और यदि प्रोटियाज टीम अपने शेष तीन टेस्ट मैच जीत लेती है, तो वह आराम से फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी। दूसरी तरफ, इस हार के बड़ा श्रीलंका टीम तीसरे से पांचवें पायदान पर खिसक गई है।
भारतीय टीम कैसे पहुंचेगी WTC 2025 के फाइनल में?
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया भी WTC के फाइनल में पहुंचने की रेस में बरकरार है। भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 4-0 या फिर 5-0 से जीतना होगा। अंक तालिका में भारतीय टीम 61.11 अंक प्रतिशत के साथ पहले नंबर पर काबिज है। अगर रोहित शर्मा एंड कंपनी BGT को 4-0 से नहीं जीत पाती है, तो उसे फाइनल में पहुंचने के लिए अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज से पहले माना जा रहा था कि WTC 2025 के फाइनल में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया का आमना-सामना होगा। लेकिन न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया का क्लीन स्वीप करके पूरा खेल ही पलट दिया।
ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचने के लिए खुद बरकरार रखना है, तो उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी मैचों में बड़ा उलटफेर करने की जरूरत है। भारत के 4-0 या 5-0 से सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया का फाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो जाएगा।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद, ऑस्ट्रेलिया अगले साल श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगा। भारत को 3-0 से हराने के बावजूद न्यूजीलैंड के WTC फाइनल में पहुंचने की संभावना भी कम ही लग रही है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कीवी टीम की स्थिति खराब है और हार उन्हें रेस से बाहर कर सकती है।