South Africa Big Jump In WTC Points Table : दक्षिण अफ्रीका ने डरबन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका को 233 रनों से बुरी तरह हरा दिया। जीत के लिए मिले 516 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 282 रन पर ही सिमट गई। इस जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में लंबी छलांग लगाई है। अब दक्षिण अफ्रीका दूसरे पायदान पर आ गई है। जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे पायदान पर चली गई है। वहीं भारतीय टीम पहले पायदान पर मौजूद है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल अपडेट
दक्षिण अफ्रीका के इस टेस्ट मैच से पहले सिर्फ 54.17 पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स थे और टीम पांचवें पायदान पर थी। हालांकि इस मुकाबले में मिली बड़ी जीत के बाद टीम ने जबरदस्त उछाल हासिल की और अब पांचवें से सीधा दूसरे नंबर पर आ गए हैं। अब दक्षिण अफ्रीका के 59.26 पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स हो गए हैं। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर आ गई है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के 57.69 पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स हैं। टीम इंडिया 61.11 पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर बरकरार है। ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में मिली हार का नुकसान हुआ है।
क्या नहीं होगा ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच WTC का फाइनल?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका ने जिस तरह से अंक तालिका में अपनी स्थिति को मजबूत किया है, उसकी वजह से अब इंडिया और ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक ही टीम फाइनल में जा सकती है। फाइनल के लिहाज से अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बचे हुए चार टेस्ट मैच काफी अहम हो गए हैं। जो भी टीम इन मैचों को जीतेगी, उनके फाइनल में जाने के चांस ज्यादा रहेंगे। इसका मतलब कि भारत और ऑस्ट्रेलिया में किसी एक टीम का पत्ता कटना तय है।
टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हुए चार मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।