एंजेलो मैथ्यूज एक बड़े कारण से वेस्टइंडीज दौरा बीच में छोड़ वापस लौटेंगे 

एंजेलो मैथ्यूज
एंजेलो मैथ्यूज

एक पारिवारिक मामले के लिए श्रीलंकाई ऑल राउंडर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) वापस स्वदेश लौटेंगे। वह इस समय श्रीलंका दौरे पर टीम के साथ गए हुए हैं। एंजेलो मैथ्यूज के वापस श्रीलंका लौटने की जानकारी क्रिकेट श्रीलंका ने दी है। दसुन शनाका की अनुपस्थिति में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में एंजेलो मैथ्यूज ने श्रीलंकाई टीम की कप्तानी की थी।

हालांकि टी20 सीरीज में श्रीलंकाई टीम को निराशा ही हाथ लगी। मेहमान टीम को वहां टी20 सीरीज में 2-1 से पराजय का सामना करना पड़ा है। पहले टी20 मुकाबले में जीत के बाद मेजबान विंडीज ने अगले दोनों मैचों में श्रीलंकाई टीम को पराजित कर दिया। इसके बाद वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भी श्रीलंकाई टीम को पराजय का सामना करना पड़ा है।

एंजेलो मैथ्यूज का प्रदर्शन रहा खराब

वेस्टइंडीज में टी20 सीरीज के दौरान एंजेलो मैथ्यूज का बल्ला नहीं चला और वह 5,13 और 11 रनों का स्कोर ही कर पाए। इसके बाद वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भी वह महज 5 रन ही बना पाए थे। श्रीलंका को इस मुकाबले में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज दौरे में श्रीलंका को फ़िलहाल दो वनडे और दो टेस्ट मैच और खेलने हैं और मैथ्यूज आज ही स्वदेश रवाना हो जाएंगे।

एंटिगा में खेले गए पहले टी20 मैच में श्रीलंका की जीत के बाद ऐसा लगा था कि मेहमान टीम यहाँ सीरीज जीत सकती है लेकिन अगले दोनों मैचों में किरोन पोलार्ड के खिलाड़ियों ने उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया और दोनों मैच जीतकर सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया।

एंजेलो मैथ्यूज का प्रदर्शन ख़ास नहीं रहा लेकिन उनके जाने से टीम का उत्साह जरुर कम होगा। वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच 12 मार्च को दूसरा वनडे खेला जाएगा। इसके बाद 14 मार्च को तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा।

Quick Links